सार
यूपी के एक कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्लिम महिलाओं बुर्का पहनकर रैंप वॉक किया है, जिसके बाद जमियत-ए-उलेमा ने धमकी दी है।
Burka Ramp Walk UP. यूपी के एक कॉलेज में बुर्का पहनकर रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को लेकर अब बवाब मचना भी शुरू हो गया है। मुस्लिम बॉडी जमियत-ए-उलेमा ने सख्त एक्शन लेने की धमकी दी है। वहीं यूजर्स का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं ने अपनी क्रिएटिविटी दर्शाने के लिए यह किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन जमियत ने महिलाओं को सीधे धमकी दी है कि इस मसले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है यह पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज में मुस्लिम महिलाओं ने फैशन शो का आयोजन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जबकि शो के आयोजकों ने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं के लिए अपनी क्रिएटिविटी दर्शाने के लिए आयोजित किया गया था। जबकि जमियत का कहना है कि बुर्के को फैशन आइटम के तौर पर प्रदर्शित किया गया है जो कि गलत है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने महिला छात्राएं फैशन शो के दौरान रैंप वॉक कर रही हैं। इसमें भाग लेने वाली छात्राओं में से एक अलीना ने बताया कि वे यह दिखाना चाहती थीं कि बुर्का भी फैशनेबल हो सकता है। कहा कि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ घर पर ही पहनी जाने वाली चीज है।
क्या कहते हैं टीचर
मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज के टीचर डॉ. मनोज ने छात्रों की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि हिजाब या बुर्का मुस्लिम महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा सकता है। विश्व स्तर पर इन परिधानों से संबंधित फैशन में अवसर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यदि यह महिलाओं की क्रिएटिविटी का हिस्सा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार देश के अलग-अलग हिस्सों में बुर्का को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड टनल हादसा: फंसे मजदूरों से कितनी दूर रेस्क्यू टीम, जानें अब तक की 10 सबसे बड़ी अपडेट