कश्मीरियों ने किया पाकिस्तान के दुष्प्रचार को खारिज, कहा- आतंक का निर्यात न करें Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कश्मीर घाटी में भारत विरोधी प्रचार करने की चाल को घाटी में स्थानीय लोगों से झटका लगा है। युवाओं ने पाकिस्तान की सीमा से लगी नियंत्रण रेखा से लगे कई गांवों में रैलियां निकालीं और तिरंगा लहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 8:57 PM IST

श्रीनगर। पाकिस्तान के दुष्प्रचार युद्ध (propaganda warfare) पर तंज कसते हुए कश्मीर घाटी के युवाओं ने पाकिस्तानी नेतृत्व और आतंकी संगठनों को कड़ा संदेश दिया है और उन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजना बंद करने को कहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को घाटी में स्थानीय लोगों से झटका लगा है। वह कश्मीर घाटी में भारत विरोधी प्रचार करना चाहते थे, जबकि स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं ने 5 फरवरी को 'कश्मीर एकता दिवस' के रूप में मनाया।

युवाओं ने पाकिस्तान की सीमा से लगी नियंत्रण रेखा से लगे कई गांवों में रैलियां निकालीं और तिरंगा लहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने 'भारत माता की जय', 'कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए। दरअसल, हर साल 5 फरवरी को पाकिस्तान भारत और भारत सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता है। पिछले साल तक कश्मीर में कुछ वर्गों ने उनका समर्थन किया था, लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हुआ। घाटी में कोई उनका समर्थन करने वाला नहीं था।

Latest Videos

केराना सेक्टर के स्थानीय युवाओं ने पाकिस्तानी नेतृत्व से आतंकवाद को दूर करने को कहते हुए कहा, "आज हमने घाटी में आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक रैली निकाली है। आतंकवाद के कारण कई निर्दोषों को बहुत नुकसान हुआ है। हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।" एलओसी से सटे गांवों ने स्वीकार किया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से बड़े पैमाने पर विकासात्मक गतिविधियां की गई हैं।

धारा 370 हटने के बाद हो रहा विकास
एक कश्मीरी युवक ने कहा कि पाकिस्तान 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता है। वे एकजुटता दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने टीवी चैनलों पर इसे प्रचारित करते हैं, लेकिन यह नकली है। उनका मुख्य उद्देश्य अशांति पैदा करना है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बहुत सारी विकासात्मक गतिविधियां हुई हैं।" एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा,  “आतंकवाद पाकिस्तान से आया है और यह हमारे कश्मीर को नष्ट कर रहा है। हमें इनके खिलाफ आवाज उठानी होगी। कई बेगुनाह अपनी जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तान की तरफ से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। हमारे युवाओं को बचाने के लिए इसे रोका जाना चाहिए।" 

बता दें कि स्थानीय लोग सुरक्षा बलों की स्थानीय जनता की बेहतरी के लिए उनके द्वारा प्रदान की गई मदद के लिए भी सराहना करते हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 
"केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं को पूरा करने में मदद कर रही है। पर्यटन क्षेत्र में तेजी आई है और अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। फौज छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करने में सहायता कर रही है।" 

पाकिस्तान ने युवाओं को किया गुमराह
स्थानीय किसान ने कहा, "जम्मू और कश्मीर के युवाओं की ओर से मैं यह बताना चाहता हूं कि युवा शांतिप्रिय नागरिक हैं। वे आतंकवाद के खिलाफ हैं। मैं आतंकी गतिविधियों के मास्टरमाइंड को संदेश देना चाहता हूं कि लोगों को आतंकित करने में आपको कोई सफलता नहीं मिलेगी। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया है और उन्हें कश्मीर में तैनात किया है। हमें इस खतरे से बहुत नुकसान हुआ है। जो युवा बहुत प्रतिभाशाली थे और आईएएस, आईपीएस और केएएस अधिकारी बनना चाहते थे, उन्हें गुमराह किया गया है। पिछले कुछ वर्षों से हमने देखा है हमारी घाटी में बहुत प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, "भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। अगर हम अपने IIT और IIM के बारे में बात करते हैं तो वे विश्व प्रसिद्ध हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर उपग्रह भी भेजे हैं। हमें ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी मिला है। हमारे देश में नौकरी का अवसर एक है। मैं उन देशों से आग्रह करना चाहूंगा जो हमारे भारत को खराब रोशनी में दिखाने की कोशिश करते हैं पहले खुद देखें फिर हमारे साथ तुलना करें।"

 

ये भी पढ़ें

साइकिल की टायर उगलने लगी बांग्लादेशी नोटों की गड्डियां, तस्करी का तरीका देख BSF के जवान हुए हैरान

हैदराबाद में PM Modi ने अचानक रोकवा दी कार, बाहर निकल चना की खेत में पहुंच गए...

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास