
हैदराबाद. तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की नई राष्ट्रीय पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) द्वारा भारत के नक़्शे को गलत दिखाने का दावा किया है। धमपुरी ने एक tweet करके लिखा-यह हमारे भारत के संविधान और अखंडता का अपमान हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार शशि थरूर भी ऐसे ही मामले में फंसकर अपनी फजीहत करा चुके थे। उन्होंने जब नामांकन के बाद अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, तब भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्से को नहीं दिखाया था। हालांकि बाद में थरूर ने इस गलती को सुधारा और माफी मांगते हुए कहा था कि कोई भी जानबूझकर ऐसी गलती नहीं करता है।
पाकिस्तान द्वारा प्रमोटेड नक्शा किया इस्तेमाल
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने लिखा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल-1 के अनुसार हमारे देश का क्षेत्र परिभाषित है और सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। लेकिन इस नक्शे में भारत के नक्शे से पाक अधिकृत कश्मीर(POK) को हटाकर पाकिस्तान का समर्थन किया जा रहा है। यह नक्शा पाक द़्वारा प्रचारित और समर्थित(promoted&supported by Pakistan) है। क्या KCR निजाम की विरासत का अनुसरण कर रहे हैं, जो तत्कालीन हैदराबाद राज्य का पाकिस्तान में विलय करना चाहते थे? क्या नेशनल पार्टी लॉन्च करने के पीछे यही मकसद है?
गुजरात चुनाव लड़ सकती है केसीआर की नई पार्टी
KCR की नई पार्टी के तहत लड़ा जाने वाला पहला चुनाव संभवत: मुनुगोड़े उपचुनाव है। यहां 4 नवंबर को चुनाव होगा। पार्टी के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। हालांकि केसीआर की नई पार्टी शुरू से ही विवादों में घिर चुकी है। केसीआर के इस कदम पर तेलंगाना कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद मधु गौड़ ने बयान दिया था कि केसीआर का राष्ट्रीय पार्टी के गठन का फैसला बेतुका है। गौड़ ने यहां तक कह दिया था कि केसीआर ने तेलंगाना के लोगों को बेवकूफ बनाया है। अब वे देश की जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। यह उनकी अपनी नाकामियों को छुपाने और परिवार के सदस्यों को दिल्ली शराब घोटाले से बचाने की महज एक चाल है।
यह भी पढ़ें
गुजरात के भरूच में रैली के दौरान मोदी ने किया मुलायम सिंह को याद-नेताजी का आशीर्वाद और उनकी सलाह मेरी अमानत है
मुलायम सिंह यादव की फैमिली के 12 सदस्य, जो राजनीति में हैं एक्टिव; कइयों को तो आप जानते भी नहीं होंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.