केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए और हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
Kedarnath Dham. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए और हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। देश के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में एक केदारनाथ मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने से पहले मंदिर की विधिवत सजावट की गई है।
बर्फबारी की वजह से रूका रजिस्ट्रेशन
रूद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम को खोलने की तैयारी कर ली गई है लेकिन उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन का काम रोक दिया है। यह कदम बर्फबारी की वजह से उठाया गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, ताकि श्रद्धालुओं को वहां के हालात से अवगत कराया जा सके। मौसम विभाग ने केदारनाथ धाम रूट पर भी भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। केदारघाटी में इस सप्ताह इसी तरह का मौसम बना रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह भी इसी तरह का मौसम रहेगा, इसलिए श्रद्धालुओं को केदारघाटी न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ही उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन रोक दिया है। माना जा रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण ही केदारनाथ पहुंचने वाला रास्ता खराब हो चुका है।
तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ
उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के बाद हमने रजिस्ट्रेशन रोक दिया है और रास्ते को दुरूस्त कराने का काम भी किया जा रहा है। इसी बीच तीर्थयात्रियों का पहला जत्था हरिद्वार से चारधाम की यात्रा के लिए शनिवार को रवाना कर दिया गया। यह यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यमुनोत्री धाम से रवाना किया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से आम लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी से अपडेट कराया जा रहा है। ताकि लोग ऐसी जगह जानें से बचें, जहां भारी बर्फबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें