
नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर नया हमला बोला। बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर पर्सनल लग्जरी के लिए पंजाब सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। दिल्ली भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल पर चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में अपने लिए एक "आलीशान 7-स्टार, दो एकड़ का सरकारी बंगला" तैयार करने का आरोप लगाया। भाजपा का कहना है कि ये सब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के "कोटे" से लिया गया है।
केजरीवाल को पंजाब का "सुपर सीएम" बताते हुए, भाजपा ने कहा कि "आम आदमी होने का ढोंग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक और 'शीश महल' बनवाया है। ये हवेली दिल्ली वाले शीश महल से भी शानदार है। ये आलीशान बंगला चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित है। इसके साथ ही बीजेपी ने बंगले की एक सैटेलाइट तस्वीर भी शेयर की है।
आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भी इसी तरह की एक पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल निजी और आप से जुड़ी यात्राओं के लिए पंजाब सरकार के विमानों का भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने दावा किया, "कल वह अपने घर के सामने से ही अंबाला के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर में सवार हुए और फिर अंबाला से पंजाब सरकार का निजी जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया।" मालीवाल ने भगवंत मान सरकार पर केजरीवाल की निजी सुविधाओं के लिए पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, “पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी हुई है।”
स्वाति मालीवाल ने लिखा, सेक्टर 2 की कोठी जिसमे केजरीवाल जी चंडीगढ़ में रुकते हैं, उसे कैम्प ऑफिस बताने की कोशिश हो रही है।
1. अगर ये कैम्प ऑफिस है तो पिछले 4 साल में कितनी जनता यहां CM से मिलने आई? CM इस ऑफिस में कितनी बार बैठे?
2. अगर ये कैम्प ऑफिस है तो इस ऑफिस में केजरीवाल जी कैसे रहते हैं?
सच ये है कि इस घर में पंजाब के सुपर CM रहते हैं।
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, AAP ने X पर पोस्ट किया: “जब से प्रधानमंत्री की यमुना पर झूठी कहानी उजागर हुई है, भाजपा बौखला गई है। और इसी हताशा में, भाजपा आजकल हर तरह का दिखावा कर रही है। यमुना के झूठे आंकड़े, प्रदूषण के झूठे आंकड़े, बारिश के झूठे दावे और अब 7-स्टार के झूठे दावे। भाजपा का झूठा दावा है कि उन्होंने चंडीगढ़ में 7-स्टार घर बनाया है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन भाजपा के अधीन है। सिर्फ वही कुछ बनवा सकते हैं, कोई और नहीं। भाजपा का झूठा दावा है कि केजरीवाल जी को घर आवंटित हो गया है, तो आवंटन पत्र कहां है? मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय की तस्वीर शेयर करके, हताश भाजपा तरह-तरह के झूठे दावे कर रही है।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.