केजरीवाल का दिल्ली की जनता को एक और तोहफा, बिजली के बाद अब पानी बिल का बकाया माफ

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को एक और तोहफा दिया है। उन्होंने पानी के बिल का बकाया माफ कर दिया। केजरीवाल ने बताया, पानी के बिल से एरियर हटा दिया गया गया। हालांकि, इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिन्होंने पानी का मीटर लगा रखा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 9:16 AM IST

नई दिल्ली. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को एक और तोहफा दिया है। उन्होंने पानी के बिल का बकाया माफ कर दिया। केजरीवाल ने बताया, पानी के बिल से एरियर हटा दिया गया गया। हालांकि, इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिन्होंने पानी का मीटर लगा रखा है।

उन्होंने कहा कि जो लोग 30 नवंबर तक मीटर लगवाएंगे, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। उन सभी की लेट फीस भी माफ कर दी जाएगी। सरकार के मुताबिक, इस योजना का लाभ करीब 13 लाख लोगों को मिलेगा। 

अगले 5 साल में 24 घंटे देंगे पानी 
केजरीवाल ने कहा, हम बिलिंग का नया सिस्टम लाए हैं। टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है। रीडिंग लेने के लिए लोकेशन पर जाना पडे़गा। नई तकनीक से पुराने बिल भी सामने आने लगे हैं। केजरीवाल ने कहा, आप सरकार 24 घंटे पानी की सुविधा देना चाहती है। जैसा अन्य देशों की राजधानियों में होता है। वहां बिना आरओ के 24 घंटे साफ पानी मिलता है। हम दिल्ली में भी अगले 5 साल में अच्छे प्रेशर में बिना आरओ के 24 घंटे साफ पानी देंगे।

बिजली का बिल भी किया था माफ
दिल्ली सरकार ने पिछले महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लोगों को फ्री में बिजली देने का फैसला किया था। केजरीवाल इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा देने की भी घोषणा की थी।

Share this article
click me!