2 Big News: केजरीवाल-स्टालिन की चेन्नई में मुलाकात, उधर भारत-चीन के बीच छिड़ी पत्रकार को लेकर 'जंग'

Published : Jun 01, 2023, 06:47 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 07:41 PM IST
kejriwal stalin

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाव ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की है। केजरीवाल 2 जून को झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन से भी मिलने वाले हैं। 

Kejriwal-Stalin Meeting. केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में विपक्ष का सहयोग लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की है। अरविंद केजरीवाल 2 जून को झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन से भी मिलने वाले हैं। यह मुलाकातें केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे उस अध्यादेश का विरोध करने के लिए हैं, जिसमें दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केंद्र के पास रहने वाला है।

मानसून सत्र में केंद्र लाएगा यह अध्यादेश

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार आगामी मानसून सत्र में राज्यसभा में यह अध्यादेश ले आएगी। राज्यसभा में विपक्षी दलों के 93 सांसद हैं और सभी सांसद इस अध्यादेश का विरोध करते हैं तो इसे पास कराने में बीजेपी को परेशानी होगी। यही वजह है कि केजरीवाल सभी विरोधी दलों के नेताओं से मिलकर सपोर्ट मांग रहे हैं। केजरीवाल ने स्टालिन से मीटिंग के बाद कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 2024 के आम चुनाव से पहले इस अध्यादेश को रोकना सेमीफाइनल की तरह है। हम इसमें जरूर कामयाब होंगे।

भारत-चीन के बीच पत्रकार वीजा विवाद छिड़ा

भारत और चीन के बीच की तनातनी अब पत्रकारों का वीजा रिन्यू करने के लेकर नए मोड़ पर पहुंच गया है। चीन ने भारत सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वह चीन के पत्रकारों का वीजा रिन्यू नहीं कर रहा है। इस पर चीन ने सख्त कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। अमेरिका के वाल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के पत्रकारों को देश से बाहर कर दिया है। वहीं अंग्रेजी अखबार द हिंदू की खबर के अनुसार चीन ने दो भारतीय पत्रकारों को निकाल दिया है। जबकि चीन का आरोप है कि भारत, चीन के पत्रकारों का वीजा रिन्यू नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Digital Nagriks: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- ‘मोदी सरकार का मिशन- हर प्लेटफार्म पर सुनी जा रहीं नागरिकों की शिकायतें’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला