आयुर्वेद की मुरीद दुनिया: केन्या के पूर्व PM ने अपनी बेटी का केरल में इलाज कराने के बाद लिया बड़ा फैसला

Published : Feb 13, 2022, 03:44 PM ISTUpdated : Feb 13, 2022, 04:24 PM IST
आयुर्वेद की मुरीद दुनिया: केन्या के पूर्व PM ने अपनी बेटी का केरल में इलाज कराने के बाद लिया बड़ा फैसला

सार

केन्या के पूर्व पीएम रैला ओडिंगा काफी दिनों से अपनी बेटी के आंखों के इलाज को लेकर परेशान थे। बेटी के आंखों की रोशनी लगातार जा रही थी। दुनिया के कई देशों में इलाज कराने से कोई फायदा नहीं मिला। 

कोच्चि। भारत की धरती पर पाए जाने वाली जड़ी-बूटियों और औषधीय पेड़-पौधों (traditional medicines)की दुनिया मुरीद हो रही है। आयुर्वेदिक और प्राकृतिक पद्धतियों से देश में हो रहे उपचार को अफ्रीकी देश भी अपनाना चाहते हैं। अफ्रीकी गरीब देश आयुर्वेद को उपचार पद्धति के रूप में अपने देश में प्रसार करना चाहते हैं। केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा (Raila Odinga) ने आयुर्वेद को केन्या में बेहतर ढंग से प्रसारित करवाने के लिए इच्छा जताई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी इसके लिए सहयोग मांगे हैं। 

बेटी के इलाज से आश्चर्यचकित और उत्साहित हैं पूर्व पीएम

दरअसल, केन्या के पूर्व पीएम (Kenya former Prime Minister) रैला ओडिंगा काफी दिनों से अपनी बेटी के आंखों के इलाज को लेकर परेशान थे। बेटी के आंखों की रोशनी लगातार जा रही थी। दुनिया के कई देशों में इलाज कराने से कोई फायदा नहीं मिला। हालांकि, इसी बीच उनको आयुर्वेद पद्धति के बारे में पता लगा। इसके बाद वह भारत के केरल राज्य में बेटी का इलाज कराने पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उनकी बेटी का इलाज शुरू हुआ। करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद उनकी बेटी के इलाज को लेकर आशा की किरण जागृत हुई। हुआ यह कि तीन सप्ताह के इलाज के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री के बेटी की आंखों की रोशनी बढ़ने लगी और उनको दिखने में फर्क भी दिखाई देने लगा। 

केन्या में भी आयुर्वेद से इलाज शुरू कराएंगे: पूर्व पीएम

पूर्व पीएम रैला ओडिंगा ने बताया कि वह केरल के कोच्चि (Kochi, Kerala) में अपनी बेटी की आंखों के इलाज के लिए भारत आए थे। तीन सप्ताह के उपचार के बाद उनकी आंखों की रोशनी में काफी सुधार हुआ। कहा कि मेरे परिवार के लिए यह बहुत बड़ा आश्चर्य था कि हमारी बेटी लगभग सब कुछ देख सकती है।
ओडिंगा ने कहा कि इन पारंपरिक दवाओं के इस्तेमाल से आखिरकार उनकी आंखों की रोशनी वापस आ गई और इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला। मैंने इस उपचार पद्धति (आयुर्वेद) को अफ्रीका में लाने और चिकित्सा के लिए हमारे स्वदेशी पौधों का उपयोग करने के लिए पीएम मोदी के साथ चर्चा की है।

यह भी पढ़ें:

Bengal Governor Vs Mamata: ममता ने राज्यपाल को 'घोड़ा' कहा, धनखड़ बोले - बंगाल में कानून का राज नहीं

भोपाल में हिजाब पहनकर खान सिस्टर्स दे रहीं फ्लाइंग KISS, बुर्के में सड़कों पर बुलेट दौड़ाती दिखीं..देखिए Video

बीजेपी ने किरीट सौमैय्या का आरोपः महाराष्ट्र सरकार ने एक चायवाले को दिया 100 cr के कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा