
कोट्टायम। केरल (Kerala) के एक धर्मगुरु ने लव जिहाद पर विवादित बयान देकर धर्म की राजनीति करने वालों को एक मुद्दा दे दिया है। राज्य के कैथालिक बिशप (Catholic Bishop) ने कहा कि बड़ी संख्या में ईसाई समाज (Christian) की लड़कियों को लव जेहाद (love Jihad) और नार्कोटिक जेहाद में फंसाया जा रहा है। गैर मुस्लिम धर्म को समाज से खत्म करने की एक साजिश रची जा रही है। धर्मगुरु ने कहा कि हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर पाने वाले चरमपंथी, युवतियों को बर्बाद कर अपना मिशन कामयाब बना रहे हैं।
एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे बिशप
बिशप जोसेफ कल्लारनगट्ट सायरो मालाबार चर्च से जुड़े हैं। गुरुवार को वह कोट्टायम जिले में कुरूविलंगड में एक चर्च में सभा को संबोधित कर रहे थे।
संबोधन में बिशप ने कहा कि 'लव जिहाद के तहत गैर मुस्लिम लड़कियों, विशेष रूप से ईसाई समुदाय की लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसा कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है और शोषण किया जा रहा है। उनका आतंकवाद जैसी विध्वंसक गतिविधियों में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जेहादी जानते हैं कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हथियारों के जरिए अन्य धर्मों के लोगों को बर्बाद करना आसान नहीं है इसलिए वे अपने मिशन के लिए दूसरे हथकंड़े अपना रहे हैं।
पूर्व डीजीपी के बयान का भी किया जिक्र
बिशप ने पूर्व पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के बयानों का भी जिक्र किया। पूर्व डीजीपी ने कहा था कि केरल आंतकवादियों का एक भर्ती केंद्र बन गया है और इस राज्य में चरमपंथी समूहों का एक स्लीपर सेल मौजूद है। बिशप ने दावा किया कि राज्य की ईसाई और हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण किया गया और उन्हें हाल ही में अफगानिस्तान में आतंकवादी शिविरों में भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस विषय की गंभीरता से पड़ताल होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Export में boost के लिए केंद्र सरकार देगी Rs.56027 Cr., 45K एक्सपोर्टर्स को लाभ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.