लोकसभा चुनाव: वायनाड में राहुल को चुनौती दे रहे भाजपा नेता ने खड़ा किया विवाद, दिया ये बयान

केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा है कि चुनाव में जीत मिलने के बाद वह वायनाड के सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदल देंगे। इसका नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया था।

वायनाड। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दे रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने अपने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। सुरेंद्रन ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वायनाड के सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदल देंगे। इसका नाम गणपति वट्टम रखा जाएगा। सुल्तान बाथरी शहर मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ा हुआ है।

सुरेंद्रन ने दावा किया कि टीपू सुल्तान ने केरल खासकर वायनाड में लाखों हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया था। उन्होंने कहा, "टीपू सुल्तान कौन है? जब वायनाड और यहां के लोगों की बात आती है तो टीपू सु्ल्तान का क्या महत्व है? उस स्थान (सुल्तान बाथरी) को गणपति वट्टोम के नाम से जाना जाता था। इसका नाम बदल दिया गया। कांग्रेस और LDF आज भी टीपू सुल्तान के साथ हैं। उसने कई मंदिरों पर हमले किए और केरल में लाखों हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराया। ऐसा खासकर वायनाड और मालावार क्षेत्र में हुआ।"

Latest Videos

गौरतलब है कि भाजपा की ओर से पहले भी कहा गया है कि टीपू सुल्तान ने ध्रुवीकरण किया था। उसने मंदिरों को ध्वस्त किया था। भाजपा ने पहले कर्नाटक में टीपू जयंती मनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।

सुल्तान बाथरी का नाम बदलने को लेकर दिए बयान के चलते सुरेंद्रन कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि केरल में ऐसा कुछ नहीं होगा। कांग्रेस नेता और विधायक टी सिद्दीकी ने इसे "जनता का ध्यान खींचने का प्रयास" बताया है।

यह भी पढ़ें- भीड़ से मोदी बोले, जिन्हें दिख नहीं रहा सुनकर दिल भर लें, जिनमें ज्यादा ऊर्जा है वो..., लगने लगे नारे

सुल्तान बाथरी का इतिहास

सुल्तान बाथरी वायनाड के तीन नगरपालिका शहरों में से एक है। केरल टूरिज्म वेबसाइट के मुताबिक सुल्तान बाथरी को पहले गणपति वट्टोम के नाम से जाना जाता था। यह नाम विजयनगर काल के दौरान बने एक गणेश मंदिर के नाम पर रखा गया था। 1700 में मालाबार क्षेत्र पर टीपू सुल्तान ने हमला किया था। इसके बाद शहर का नाम बदला गया था। टीपू सुल्तान ने अपना गोला-बारूद और तोपखाना गणपति वट्टोम में फेंक दिया था। टीपू सुल्तान ने वहां एक किला भी बनवाया, जो अब खंडहर हो चुका है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के सीनियर नेता ने बताई अंदर की बात, रायबरेली-अमेठी से इन्हें मिल सकता है टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल