केरल के CM को मंजूर नहीं वायनाड से चुनाव लड़ें राहुल, INDIA ब्लॉक की दुहाई देकर कही ये बात

Published : Apr 02, 2024, 10:35 AM ISTUpdated : Apr 02, 2024, 10:37 AM IST
Pinarayi Vijayan slammed Rahul Gandhi

सार

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि राहुल क्यों वामपंथी दल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हम INDIA ब्लॉक के हिस्सा हैं। 

तिरुवनंतपुरम। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से मैदान में उतरने वाले हैं। 2019 का चुनाव भी उन्होंने वायनाड से लड़ा था और जीत पाई थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को राहुल गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ना मंजूर नहीं है। उन्होंने इसके लिए राहुल पर निशाना साधा है।

वामपंथी पार्टी सीपीआई विपक्षी दलों के मोर्चे INDIA में शामिल है। विजयन ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जगह लेफ्ट से लड़ रहे हैं। वायनाड सीट से सीपीआई के एनी राजा उम्मीदवार हैं।

केरल आ रहे हैं राहुल गांधी

विजयन ने कहा कि हर कोई पूछ रहा है कि राहुल गांधी क्यों केरल आ रहे हैं। वह भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र से क्यों नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "इसका क्या मतलब है? राहुल गांधी INDIA ब्लॉक के मुख्य नेता हैं। वह LDF (Left Democratic Front) के खिलाफ लड़ रहे हैं। LDF भी INDIA ब्लॉक का हिस्सा है।"

केरल के सीएम ने कहा, "केरल में राहुल गांधी किससे लड़ रहे हैं? क्या हम कह सकते हैं कि वह भाजपा उम्मीदवार के सुरेंद्रन के खिलाफ केरल में लड़ रहे हैं? क्या हम कह सकते हैं कि वह भाजपा से लड़ने के लिए केरल आ रहे हैं? वह यहां LDF के खिलाफ लड़ाई के लिए आ रहे हैं?

यह भी पढ़ें- 'बेकाबू जुबान' के लिए सुप्रिया श्रीनेत, दिलीप घोष को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी, कंगना-ममता पर की थी 'अश्लील' बातें

उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक इसलिए बना था कि भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोका जाए। विजयन ने कहा, “राहुल गांधी केरल आ रहे हैं और एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वह सीपीआई की राष्ट्रीय नेता हैं। मणिपुर हिंसा के दौरान भाजपा सरकार के गलत कामों को जोरदार तरीके से उठाने के लिए उन्हें राष्ट्र-विरोधी कहा गया था। यह उनकी तथ्य-खोज प्रणाली ही थी जिसने ईसाई आबादी की क्रूरता को सामने लाया। इसमें राहुल गांधी की क्या भूमिका थी? क्या वह इस पर कुछ कह सकते हैं?” बता दें कि केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

यह भी पढ़ें- Explained: क्या है Katchatheevu द्वीप मामला, इंदीरा गांधी से क्या है नाता, श्रीलंका को कैसे मिला?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Baramati Plane Crash: कैसे हुई अजीत पवार की पहचान? कलाई घड़ी, सीट पोजिशन और वो 33 मिनट जो अब सवाल बन गए
Ajit Pawar Plane Crash: कौन थे पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर और PSO? किसने बोला...Oh Shit?