Kerala CM Vs Governor: पी.विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर साधा निशाना, कहा-लोकतंत्र का कर रहे हनन

Published : Oct 24, 2022, 04:56 PM ISTUpdated : Oct 24, 2022, 05:23 PM IST
Kerala CM Vs Governor: पी.विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर साधा निशाना, कहा-लोकतंत्र का कर रहे हनन

सार

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। राज्यपाल लगातार वामपंथी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कुलपतियों को लेकर हुए ताजा विवाद में दोनों आमने सामने हैं।

Kerala CM Vs Governor: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। वामपंथी सरकार का नेतृत्व कर रहे पिनाराई विजयन ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इस्तीफा को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं जिससे वह किसी का इस्तीफा मांग सके। वह संविधान और लोकतंत्र के विरूद्ध काम कर रहे हैं। दरअसल, राज्यपाल ने केरल के 9 यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों का इस्तीफा मांगा है। इस पर राज्य की राजनीति गरमा गई है।

क्या कहा मुख्यमंत्री पी. विजयन ने? 

CM पिनाराई विजयन ने सोमवार को राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है जिसके तहत वह कुलपतियों से रिजाइन ले सकें। गवर्नर, संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं। राज्यपाल का यह कदम लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार और अकादमिक रूप से स्वतंत्र माने जाने वाले विश्वविद्यालयों की शक्तियों का अतिक्रमण है। वह विश्वविद्यालयों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कुलपतियों की नियुक्ति अवैध हैं तो इसके लिए राज्यपाल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि कुलपतियों की नियुक्ति तो उनके द्वारा ही की जाती है।

क्या है पूरा मामला?

दरसअल, कोर्ट ने एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर डॉ राजश्री एमएस की नियुक्ति को यूजीसी के नियमों के विपरीत होने के कारण रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार, सर्च कमेटी को वीसी के पद के लिए कम से कम तीन योग्य व्यक्तियों के एक पैनल की सिफारिश करनी चाहिए थी लेकिन राजश्री के मामले में केवल उनके नाम की सिफारिश की गई थी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को केरल के सभी नौ यूनिवर्सिटीज के वाइस-चांसलर्स के इस्तीफा देने को कहा था।

इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगा

राज्यपाल ने नौ विश्वविद्यालय केरल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केरल मत्स्य पालन और महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय, कन्नूर विश्वविद्यालय, एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय और थुंचथ एज़ुथाचन मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपतियों से इस्तीफा की मांग की थी।

केरल को कुछ दिनों पहले राज्यपाल ने बताया था ड्रग की राजधानी...

आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में नशा के कारोबार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कुछ दिनों पहले कहा कि केरल ने पंजाब को भी ड्रग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। केरल अब पंजाब को रिप्लेस कर ड्रग्स की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि उनको शर्म आती है कि इस दक्षिण राज्य में रेवेन्यू का सबसे बड़ा स्रोत लॉटरी और शराब है। राज्यपाल एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शराब बिक्री को बढ़ावा देने की नीति की जमकर आलोचना की थी। पढ़िए पूरी खबर...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video