केरल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस गठबंधन वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में व्यापक फेरबदल कर दिया था। इस फेरबदल के बाद कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आया था।
नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) को गोवा (Goa) के बाद अब केरल (Kerala) से भी झटका लगा है। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीएम सुधीरन (VM Sudheeran) ने इस्तीफा दे दिया है। सुधीरन ने सभी जिम्मेदारियों को छोड़ने के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपना इस्तीफा दो दिन पहले ही एआईसीसी को भेज दिया था।
संगठन में फेरबदल के बाद नाराज चल रहे थे सुधीरन
दरअसल, केरल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस गठबंधन वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में व्यापक फेरबदल कर दिया था। इस फेरबदल के बाद कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आया था।
बताया जा रहा है कि सुधीरन लंबे समय से असंतुष्ट चल रहे थे। लेकिन अचानक उनके फैसले ने सबको चौका दिया है। उनके समर्थकों का कहना है कि हाल ही में पार्टी संगठन के कुछ फैसलों से वो नाराज थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया है।
केरल प्रभारी बोले- वह बात करेंगे
उधर, कांग्रेस के केरल प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि वह सुधीरन से इस संबंध में बात करेंगे।
Read this also:
सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार: युवा डॉक्टर्स को फुटबाल नहीं समझिए
पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को विस्फोट कर उड़ाया, विशालकाय प्रतिमा पूरी तरह नष्ट