कालीकट विश्वविद्यालय में एसएफआई ने राज्यपाल को दिखाए काले झंडे, आरिफ मोहम्मद खान बोले-मुख्यमंत्री के प्रायोजित गुंडे और अपराधी कर रहे विरोध

राज्यपाल खान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को गुंडा और क्रिमिनल कहकर संबोधित करते हुए इसमें मुख्यमंत्री विजयन की साजिश करार दी है। उधर, मुख्यमंत्री पी.विजयन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को अपशब्द कहने पर निंदा की है।

Governor Arif Mohammed Khan alleged SFI: केरल के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच घमासान मची हुई है। कालीकट विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविस्ट्स द्वारा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन करने पर मामला और गरमा गया है। राज्यपाल खान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को गुंडा और क्रिमिनल कहकर संबोधित करते हुए इसमें मुख्यमंत्री विजयन की साजिश करार दी है। उधर, मुख्यमंत्री पी.विजयन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को अपशब्द कहने पर निंदा की है।

दरअसल, सीपीएम के स्टूडेंट विंग एसएफआई पर आरोप है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के कालीकट यूनिवर्सिटी दौरा के कुछ दिनों पहले उनके काफिले को टक्कर करने की कोशिश की गई। विवि कैंपस में छात्रों ने राज्यपाल को काला झंडा दिखाया। राज्यपाल ने दावा किया है कि उन पर हमले की साजिश के पीछे मुख्यमंत्री का हाथ है। उन्होंने दोहराया कि पिनाराई विजयन ने इन विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित किया है।

Latest Videos

राज्यपाल ने कहा-मुख्यमंत्री ने अपराधियों को भेजा

कालीकट यूनिवर्सिटी विजिट के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने वाले छात्र मुख्यमंत्री पी. विजयन द्वारा नियुक्त अपराधी थे। खान ने कहा: वे सभी अपराधी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री ने नियुक्त किया है। जो भी विरोध है, वह मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित है।

SFI का राज्यपाल के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन

दरअसल, एसएफआई, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन चला रही है। एसएफआई का आरोप है कि वह केरल के विभिन्न विश्वविद्यालयों की सीनेट में भाजपा-आरएसएस के उम्मीदवारों को आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि, इन आरोपों पर राज्यपाल ने कहा कि वह भारत के राष्ट्रपति को छोड़कर किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। खान ने कहा कि मैंने विभिन्न स्रोतों से प्राप्त नामांकनों पर विचार करने के बाद नामों की सिफारिश की। मैं केवल भारत के राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह हूं। यह मेरा विवेक है। मैं उन्हें यह क्यों समझाऊं? मैं अपराधियों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।

यह भी पढ़ें:

राजीव चंद्रशेखर बोले-डिजिटल इंडिया भाषिनी रियल टाइम AI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...