Hijab Controversy: केरल के राज्यपाल ने कहा- मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है हिजाब विवाद

Published : Feb 12, 2022, 10:52 PM ISTUpdated : Feb 12, 2022, 10:56 PM IST
Hijab Controversy: केरल के राज्यपाल ने कहा- मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है हिजाब विवाद

सार

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, जैसे कि पगड़ी सिख धर्म के लिए है। इसके आसपास का विवाद एक साजिश का हिस्सा है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। 

नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को कहा कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, जैसे कि पगड़ी सिख धर्म के लिए है। इसके आसपास का विवाद एक साजिश का हिस्सा है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। राज्यपाल ने छात्रों से अपनी कक्षाओं में लौटने और पढ़ाई आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है। हिजाब का कुरान में सात बार उल्लेख किया गया है, लेकिन यह महिलाओं के ड्रेस कोड के संबंध में नहीं है। यह मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है। हिजाब विवाद मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को रोकने की साजिश है। मुस्लिम लड़कियां अब पढ़ रही हैं और जो चाहती हैं उसे हासिल कर रही हैं। मैं छात्रों को अपनी कक्षाओं में वापस जाने और अध्ययन करने का सुझाव दूंगा।

मुस्लिम स्कूली छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने और सिखों को स्कूलों में पगड़ी पहनने की अनुमति देने के तर्क को बेतुका करार देते हुए  राज्यपाल ने कहा कि पगड़ी सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है। इस्लाम में हिजाब के मामले में ऐसा नहीं है। यह तर्क कि पगड़ी पहनने की सिखों को अनुमति है, लेकिन मुस्लिम लड़कियों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है, बेतुका है। पगड़ी सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है। कुरान में इस्लाम के बारे में हिजाब को एक अनिवार्य भाग के रूप में वर्णित नहीं किया गया है। 

इस्लाम से नहीं हिजाब का संबंध
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि हिजाब का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। हिजाब शब्द कुरान में सात बार प्रयोग किया जाता है लेकिन यह महिलाओं के ड्रेस कोड के संबंध में नहीं है। यह 'पर्दा' के संबंध में है, जिसका अर्थ है कि जब आप बोलते हैं तो आपके पास 'पर्दा' होना चाहिए। इस बात पर जोर देते हुए कि महिलाएं अपनी इच्छानुसार कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, खान ने कहा कि उन्हें उस संस्थान के नियमों का पालन करना होगा, जिसमें वे काम कर रही हैं या पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आप जो चाहें पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जब आप किसी संस्था से जुड़े होते हैं तो आपको नियमों और संस्था के ड्रेस कोड के अनुसार पोशाक का पालन करना पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें

Hijab पर दूसरे मुल्कों के कमेंट पर GoI को सख्त ऐतराज, MEA बोला-आंतरिक मसला हमें सुलझाना आता

'हमारा बजाज' वाले पद्म भूषण Rahul Bajaj नहीं रहे, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक

पंजाब चुनाव: कांग्रेस में नया धमाका, सांसद डिंपा ने कहा- हरीश चौधरी ठग ऑफ बाड़मेर, अपरिपक्व-अक्षम्य भी बताया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग