Hijab Controversy: केरल के राज्यपाल ने कहा- मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है हिजाब विवाद

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, जैसे कि पगड़ी सिख धर्म के लिए है। इसके आसपास का विवाद एक साजिश का हिस्सा है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। 

नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को कहा कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, जैसे कि पगड़ी सिख धर्म के लिए है। इसके आसपास का विवाद एक साजिश का हिस्सा है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। राज्यपाल ने छात्रों से अपनी कक्षाओं में लौटने और पढ़ाई आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है। हिजाब का कुरान में सात बार उल्लेख किया गया है, लेकिन यह महिलाओं के ड्रेस कोड के संबंध में नहीं है। यह मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है। हिजाब विवाद मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को रोकने की साजिश है। मुस्लिम लड़कियां अब पढ़ रही हैं और जो चाहती हैं उसे हासिल कर रही हैं। मैं छात्रों को अपनी कक्षाओं में वापस जाने और अध्ययन करने का सुझाव दूंगा।

Latest Videos

मुस्लिम स्कूली छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने और सिखों को स्कूलों में पगड़ी पहनने की अनुमति देने के तर्क को बेतुका करार देते हुए  राज्यपाल ने कहा कि पगड़ी सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है। इस्लाम में हिजाब के मामले में ऐसा नहीं है। यह तर्क कि पगड़ी पहनने की सिखों को अनुमति है, लेकिन मुस्लिम लड़कियों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है, बेतुका है। पगड़ी सिख धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा है। कुरान में इस्लाम के बारे में हिजाब को एक अनिवार्य भाग के रूप में वर्णित नहीं किया गया है। 

इस्लाम से नहीं हिजाब का संबंध
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि हिजाब का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। हिजाब शब्द कुरान में सात बार प्रयोग किया जाता है लेकिन यह महिलाओं के ड्रेस कोड के संबंध में नहीं है। यह 'पर्दा' के संबंध में है, जिसका अर्थ है कि जब आप बोलते हैं तो आपके पास 'पर्दा' होना चाहिए। इस बात पर जोर देते हुए कि महिलाएं अपनी इच्छानुसार कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, खान ने कहा कि उन्हें उस संस्थान के नियमों का पालन करना होगा, जिसमें वे काम कर रही हैं या पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आप जो चाहें पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जब आप किसी संस्था से जुड़े होते हैं तो आपको नियमों और संस्था के ड्रेस कोड के अनुसार पोशाक का पालन करना पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें

Hijab पर दूसरे मुल्कों के कमेंट पर GoI को सख्त ऐतराज, MEA बोला-आंतरिक मसला हमें सुलझाना आता

'हमारा बजाज' वाले पद्म भूषण Rahul Bajaj नहीं रहे, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक

पंजाब चुनाव: कांग्रेस में नया धमाका, सांसद डिंपा ने कहा- हरीश चौधरी ठग ऑफ बाड़मेर, अपरिपक्व-अक्षम्य भी बताया

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde