कर्ज के चलते बेचने जा रहे थे घर, खरीददार के एडवांस देने आने से 2 घंटा पहले किस्मत ऐसी चमकी कि बन गए करोड़पति

केरल के कासरगोड के मोहम्मद बावा पर 50 लाख रुपए से अधिक कर्ज था। दो बेटियों की शादी और कारोबार में घाटा होने के चलते वह कर्ज के बोझ तले दब गए थे। वह घर बेचने जा रहे थे। खरीददार एडवांस के पैसे देने आने वाला था इससे दो घंटा पहले ही उनकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 4:02 PM IST

कासरगोड (केरल)। किस्मत के खेल निराले होते हैं। इसे जमीन से कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में समय नहीं लगता। वहीं, किस्मत साथ नहीं दे तो कंगाल होने में भी वक्त नहीं लगता। केरल के कासरगोड में किस्मत के एक ऐसे ही खेल का मामला प्रकाश में आया है। 

दो बेटियों की शादी और कारोबार में नुकसान के चलते 50 साल के मोहम्मद बावा कर्ज के बोझ तले दब गए थे। जमापूंजी तो पहले ही खत्म हो गई थी, घर बच गया था उसे भी बेचने का सौदा कर लिया था। खरीददार एडवांस देने आने वाला था इससे पहले ही किस्मत ने पलटी मारी और उन्हें एक करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। लॉटरी लगने से वह नए बने घर को बेचने और सड़क पर आने से बच गए। 

Latest Videos

50 लाख रुपए था कर्ज
पांच बच्चों के पिता मोहम्मद बावा पर करीब 50 लाख रुपए का कर्ज था। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से पैसे लिए थे। इसके साथ ही बैंक से भी लोन लिया था। रियल स्टेट के कारोबार में हुए घाटे और दो बेटियों की शादी के चलते उन्हें इतना अधिक कर्ज लेना पड़ा था। कर्जदारों ने पैसे मांगने शुरू किए तो बावा के पास घर बेचने के अलावा कोई चारा नहीं था।

खरीदी थी केरल सरकार की फिप्टी-फिप्टी लॉटरी 
बावा ने कहा कि लॉटरी जीतने के बाद अब मुझे घर बेचने की जरूरत नहीं रही। इनाम जीतने के साथ ही मेरी सारी परेशानी दूर हो गई। उन्होंने कहा, "कारोबार में हुए घाटे के चलते मैं काफी परेशान था, लेकिन सर्वशक्तिमान ईश्वर ने आखिरकार एक रास्ता दिखाया। रविवार को एक वेंडर से केरल सरकार की फिप्टी-फिप्टी लॉटरी का टिकट खरीदा था। रविवार को दोपहर 3:30 बजे लॉटरी के रिजल्ट की घोषणा हुई। किस्मत से मुझे 1 करोड़ का इनाम मिल गया।"

यह भी पढ़ें- मंत्री सत्येंद्र जैन को निलंबित करने की मांग पर दिल्ली HC ने कहा- यह हमारा नहीं, अरविंद केजरीवाल का है काम

बावा ने बताया घर खरीदने वाला व्यक्ति शाम 5:30 बजे एडवांस पैसा देने आने वाला था। वह आया तो देखा कि घर लोगों से भरा हुआ है। सभी लोग जश्न मना रहे हैं। यह देख वह भी हैरत में पड़ गया। लॉटरी लगने की जानकारी मिलने पर खरीददार ने भी खुशी व्यक्त की। बावा ने कहा कि वह लॉटरी के नियमित खरीददार नहीं हैं। 

टैक्स में कटौती के बाद मिलेंगे 63 लाख रुपए
बावा ने कहा, "मैं उस लॉटरी एजेंट को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। इसलिए जब वह मेरे घर से गुजरता था तो वह मुझे कुछ टिकट देता था। यह विशेष टिकट मैंने बहुत तनाव में खरीदा था। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। उन्होंने कहा कि कर्ज चुकाने के बाद वह बाकी रकम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खर्च करना चाहेंगे। टैक्स में कटौती के बाद बावा को करीब 63 लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-  मिथुन चक्रवर्ती का दावा- BJP की संपर्क में हैं TMC के 38 विधायक, जवाब मिला- हो गई है मानसिक बीमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?