
Nilambur By Election Result 2025: केरल के नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। कांग्रेस के आर्यदान शौकत जीत गए हैं। यह सीट पी.वी. अनवर के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। यह निर्वाचन क्षेत्र केरल के मलप्पुरम जिले और मालाबार क्षेत्र में स्थित है।
नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में थे। इनके नाम एडवोकेट मोहन जॉर्ज (बीजेपी), आर्यदान शौकत (कांग्रेस), एम स्वराज (सीपीआईएम), एडवोकेट सादिक नादुथोडी (एसडीपीआई), पीवी अनवर (आईएनडी), एन जयराजन (आईएनडी), पी राधाकृष्णन नंबूथिरिप्पड (आईएनडी), विजयन (आईएनडी), सदीश कुमार जी (आईएनडी) और हरिनारायणन (आईएनडी) हैं।
2021 विधानसभा चुनाव में नीलांबुर सीट IND के पीवी अनवर ने जीती थी। उन्होंने कांग्रेस के एडवोकेट वीवी प्रकाश को 2700 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव में कुल 172698 वोट पड़े थे। IND को 81227 वोट मिले थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.