72 घंटे में 3500km भागा, फिर भी पकड़ा गया युवक, होटल में की थी प्रेमिका की हत्या

बेंगलुरु में 19 वर्षीय असमिया युवती की हत्या के मुख्य संदिग्ध को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। 72 घंटों में 3500 किमी भागने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया।

बेंगलुरु। असम की 19 साल की लड़की माया गोगोई की होटल में हत्या करने के मामले में मुख्य संदिग्ध 21 साल के आरव हनोय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े जाने से बचने के लिए वह 72 घंटे में 3500 किलोमीटर भागा। उसे शुक्रवार दोपहर को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया।

हनोय पर अपनी प्रेमिका माया गोगोई की हत्या का आरोप है। वह प्रेमिका लेकर होटल पहुंचा था। उसने हत्या की योजना पहले तैयार कर ली थी। चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या के बाद वह होटल से भाग निकला था। घटना पिछले मंगलवार को बेंगलुरु के इंदिरानगर के एक होटल में घटी थी। गोगोई तीन साल पहले बेंगलुरु आई थी। वह एचएसआर लेआउट में रहती थी। पुलिस ने बताया कि वह 23 नवंबर की दोपहर को वह हनोय के साथ इंदिरानगर आई स्टेज पर डबल रोड पार्क के सामने स्थित रॉयल लिविंग होटल के कमरे में गई थी।

Latest Videos

होटल के कर्मचारी ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला, कमरे में था लड़की का शव

26 नवंबर की सुबह होटल के स्टाफ ने नाश्ते का ऑर्डर पूछने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने CCTV कैमरा के फुटेज देखे। इसमें हनोय सुबह 8:19 बजे जल्दबाजी में निकलता दिखा। इससे होटल के कर्मचारियों को कुछ अनहोनी का शक हुआ। वे डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि बिस्तर पर गोगोई का शव है। उसपर चाकू से कई वार किए गए थे। घटनास्थल से उसका मोबाइल फोन और नायलॉन की रस्सी बरामद हुई।

6 महीने पहले गोगोई से मिला था हनोय

पूछताछ के दौरान हनोय ने बताया कि उसने निजी बातों के चलते गोगोई की हत्या की। वह आठ महीने पहले बेंगलुरु आया था। उसने छह महीने पहले एक ऐप के जरिए गोगोई से दोस्ती की थी। एक निजी फर्म में 15,000 रुपए पर इंटर्न के तौर पर काम किया था।

यह भी पढ़ें- साइको गर्लफ्रेंड: इंस्पेक्टर लवर को तेजाब से नहलाया फिर सिर में ठोकी कीलें

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डी देवराजा ने बताया कि हनोय बेंगलुरु आने से पहले अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां ने कई साल पहले उसके पिता को तलाक दे दिया था और दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी। उसने दूसरे पति को तलाक देकर तीसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार