इन 10 रास्तों से सीमा पार कर सकते हैं आंतकवादी, राजौरी के 'केसरी हिल्स' की गुफाओं में लेते हैं पनाह

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी 10 रास्तों से जम्मू कश्मीर में एंट्री कर सकते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के केसरी हिल्स में प्राकृतिक तौर पर कई रास्ते बने हुए हैं, जिनकी मदद से आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करते हैं।

श्रीनगर: पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका और ISI जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को परोसने के लिए नई-नई चाल चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान राजौरी और पुंछ से सबसे ज्यादा आतंकी घुसपैठ और आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सबसे बड़ी वजह इलाके में मौजूद घने जंगल हैं। दरअसल, राजौरी के कोटरंका का केसरी हिल का इलाका काफी खतरनाक है।

इस इलाके में कटीली झाड़ियां और बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर मौजूद हैं, जो आतंकियों के लिए ढाल का काम करते हैं। इतना ही नहीं इस इलाके में 12 से अधिक गुफाएं भी हैं, जो आतंकियों के छिपने के काम आती हैं। जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अक्सर आतंकी घटना को अंजाम देकर इन्हीं गुफाएं में छिप जाती हैं। सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि केसरी हिल के इलाके में पिछले कुछ महीनों में तीन आतंकी बड़ी वारदात हो चुकी हैं।

Latest Videos

आतंकियों ने पिछले महीने यहीं पर एक सैन्य वाहन पर स्टिकी बम से हमला कर दिया था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। इतना ही नहीं इसी केसरी हिल इलाके का फायदा उठा कर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में भी 5 जवान शहीद हो गए थे।सूत्रों के मुताबिक आतंकी यहां की प्राकृतिक गुफाओं को शेल्टर की तरह इस्तेमाल करते हैं और यहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं।

केसरी हिल्स में छिपकर बैठते हैं आतंकी

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के केसरी हिल्स में प्राकृतिक तौर पर कई रास्ते बने हुए हैं, जिनकी मदद से आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करते हैं। स्थानीय ओवर ग्राउंड वर्कर इन इलाकों की पूरी जानकारी पाकिस्तानी आतंकियों को देते हैं, जिसके बाद आतंकी चोरी छुपे घुसपैठ करते हैं।

इन रास्तों से घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी

1. दुधनियाल लॉन्च पैड (POK) रुट स्थित कैथनवाली फारेस्ट से मगाम फारेस्ट तक आतंकी कुपवाड़ा में आ सकते हैं।

2. केल लॉन्च पैड रूट स्थित लोलाब घाटी से Kshama Krlapora के बीच आतंकी कुपवाड़ा में घुसपैठ कर सकते हैं।

3. नल्ली (POK) रुट से होते हुए मंजियोट के रास्ते दंडसेर फारेस्ट के जरिए कालाकोट से घुसपैठ हो सकती है.

4. कोटकोतेरा(POK) रुट से होते हुए आतंकी बगला और कालाकोट पहुंचने की फिराक में हैं।

5. निकैल (POK) रूट से राजौरी और पुंछ में निकैल से बुधल होते हुए मंजीकोट के रास्ते घुसपैठ हो सकती है।

6. बताल गांव (POK) से आतंकी कस नाला होते हुए राजौरी में घुसपैठ की फिराक में हैं।

7. बोई (POK) से आतंकी सोन गली, गुरसैंन, सुर्रन कोट होते हुए जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर सकते हैं।

8. खुईरेरट्टा (POK) से होते आतंकी मोहरा गैप से नौशेरा और सुंदरबनी में घुसपैठ कर सकते हैं।

9. आतंकी कश्मीर के शोपियां में घुसपैठ करने के लिए "हिल काका" के एरिया से POK से घुसपैठ कर सकते हैं।

10. आतंकी गुरेज, माछिल, केरन सेक्टर, गुलमर्ग से आने के लिए "उस्ताद पोस्ट" रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, बारामूला में मारा गया 1 आतंकवादी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी