कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बेंगलुरू रोड शो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, फूलों की बारिश के बीच लगे जय हो के नारे

Published : May 06, 2023, 09:55 AM ISTUpdated : May 06, 2023, 01:16 PM IST
modi road show

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में 6 मई को बेंगलुरू में पीएम मोदी का मेगा रोड शो आयोजित किया गया। 

PM Modi Road Show. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरू में भव्य रोड शो समाप्त हो चुका है। पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया। इस दौरान सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी है लोग पीएम मोदी का जयकारा लगता रहा। प्रधानमंत्री ने स्थानीय वेशभूषा में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भव्य रोड शो के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा और पीएम मोदी की एक झलक पाने की बेताबी लोगों में दिखी।

पीएम मोदी का बेंगलुरू रोड शो

रोड शो से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हम बेंगलुरू के लोगों का आशीर्वाद चाहते हैं। यहां हमारा ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छा रहा है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। यह हमारा सौभाग्य होगा होगा कि हम कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाएं। साथ ही बेंगुलुरू के विकास की भी नई परिभाषा लिखें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दो दिनों में पूरा होगा बेंगलुरू का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरू रोड शो करीब 36.6 किलोमीटर का है। लेकिन बेंगलुरू शहर में छात्रों की परीक्षा भी है इसलिए पीएम मोदी ने रोड शो को दो दिनों में दो हिस्सों में बांट दिया है। शनिवार को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक रोड शो होगा। इसके बाद रविवार को भी सुबह 10 से 2.30 बजे तक रोड शो प्रस्तावित है। यह रोड शो बेंगलुरू के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 को कवर करेगी।

 

 

यह भी पढ़ें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: पीएम मोदी बोले- सूडान से जब बड़े देश अपने लोगों को नहीं निकाल पा रहे थे भारत ने ऐसा कर दिखाया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़