खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार, ली थी डेरों में शरण

Published : Apr 10, 2023, 02:08 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 02:43 PM IST
Papalpreet Singh

सार

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी पापलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे होशियारपुर से पकड़ा गया। पुलिस को पता चला है कि अमृतपाल और पापलप्रीत ने डेरों में शरण ली थी।

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से अभियान चला रही पंजाब पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने होशियारपुर से अमृतपाल के करीबी सहयोगी पापलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पापलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी से अमृतपाल के करीब पुलिस का घेरा तंग हो गया है। वह अमृतपाल का बेहद करीबी साथी है। पुलिस से बचकर भागने के दौरान पापलप्रीत अमृतपाल के साथ रहा। उसने अपने लोगों के ठिकानों पर अमृतपाल को छिपाया।

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में पंजाब पुलिस को पता चला कि अमृतपाल और उसके सहयोगी पापलप्रीत ने कई डेरों में शरण ली थी। अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी ने जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों में और उसके आसपास शरण ली। दोनों फगवाड़ा कस्बे के तीन अलग-अलग डेरों, नादलोन गांव और बीबी गांव में रुके थे।

18 मार्च से फरार है अमृतपाल
बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। तीन सप्ताह बाद भी पुलिस अमृतपाल को पकड़ नहीं पाई है। अमृतपाल के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। पुलिस ने अमृतपाल के एक समर्थक को गिरफ्तार किया था। उसे छुड़ाने के लिए अमृतपाल के सैकड़ों समर्थकों ने बंदूक और तलवार लेकर पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था।

इस मामले में 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए जालंधर जिला में स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा था। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह पर वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है।

PREV

Recommended Stories

मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC
Vande Mataram: प्रियंका गांधी बोलीं, इस महामंत्र को विवादित कर आप बहुत बड़ा पाप कर रहे