कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने दी धमकी, अहमदाबाद में बंद कर देंगे विश्व कप फाइनल मैच

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) ने वीडियो जारी कर अहमदाबाद में फाइनल मैच बंद करने की धमकी दी है। उसने लोगों को भड़काने की कोशिश की है।

अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

इस बीच कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) ने वीडियो जारी कर फाइनल मैच बंद करने की धमकी दी है। पन्नून प्रतिबंधित संगठन सिख फोर जस्टिस का प्रमुख है। वीडियो में वह 1984 के सिख दंगे की बात कर रहा है। उसने 2002 के गुजरात दंगे की भी बात की है। वीडियो में वह मुस्लिम और ईसाई समुदायों को भड़काने की कोशिश करता है। पन्नून इजरायल-हमास जंग को लेकर भारत के रुख के बारे में भी बात करता है।

Latest Videos

पन्नून ने पहले भी वीडियो जारी कर दी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब पन्नून वीडियो जारी कर धमकी दी है। इससे पहले अक्टूबर में पन्नून ने पीएम नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी और कहा था कि ऐसा न हो कि भारत में भी ऐसी ही "प्रतिक्रिया" हो। सितंबर में भारत-पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 मैच से पहले धमकी देने के लिए पन्नून के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: नरेंद्र मोदी के साथ फाइनल देखने आएंगे ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 4,500 जवान तैनात

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 4,500 जवानों को तैनात किया गया है। मैच देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही कई VVIP औ VIP आने वाले हैं। इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने पूरी तैयारी की है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वीआईपी आवाजाही के कारण आम लोगों को परेशानी न हो और बंद सड़कों और डायवर्जन के बारे में लोगों को पहले से जानकारी दी जाए।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के ग्रैंड फाइनल के पहले वायुसेना का होगा एयर शो, वीडियो हुआ वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts