Video तेलंगाना में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पीएम मोदी और केसीआर पर हमला, बोले-प्रधानमंत्री के पिता यहां हैं वह भी झूठ बोलते

Published : Nov 17, 2023, 11:02 PM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 11:27 PM IST
Mallikarjun Kharge

सार

तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे। मेडचल-मलकजगिरी में चुनावी रैली के दौरान खड़गे ने बीजेपी, पीएम मोदी और केसीआर पर जमकर हमला बोला।

Mallikarjun Kharge attacks on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। विवादित बयान में खड़गे ने पीएम मोदी के पिता को लेकर कमेंट किया है। खड़गे के बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे। मेडचल-मलकजगिरी में चुनावी रैली के दौरान खड़गे ने बीजेपी, पीएम मोदी और केसीआर पर जमकर हमला बोला। रैली में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को झूठा बताया।

क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी, बीजेपी और उनके भाई केसीआर कभी सच नहीं बोलते। पीएम ने कहा कि उन्हें वोट दें और वह सभी को 15 लाख रुपये देंगे लेकिन क्या उन्होंने दिए? नहीं। उन्होंने झूठ बोला। इसलिए हमने कहा कि पीएम मोदी झूठे हैं। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री के पिता (केसीआर) यहां (तेलंगाना) में हैं, वह भी झूठ बोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे, लेकिन उनके पास यह नहीं है अपने किये वादों को पूरा करने के लिए पैसा।

खड़गे ने लगाया है मोदी पर देश को धोखा देने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की रैंकिंग का झूठ जनता के सामने रखा है। लेकिन वास्तविकता यह है कि देश में बेरोजगारी दर अपने चरम पर है। महंगाई, आर्थिक असमानता, महिलाओं पर अत्याचार, एससी-एसटी और ओबीसी पर अपराध कई गुना बढ़ गए हैं। खड़गे ने कहा कि देश के युवा नौकरियों की आकांक्षा रखते हैं लेकिन मोदी सरकार के तहत उन्हें 45 साल की सबसे ऊंची बेरोजगारी दर का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर आर्थिक असमानता का आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे अमीर 5% भारतीयों के पास देश की 60% से अधिक संपत्ति है। इससे मध्यम वर्ग और गरीबों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने की बजाय देश की विविध आबादी के बीच नफरत और विभाजन के बीज बोए हैं।

यह भी पढ़ें:

हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को झटका: लोकल्स को जॉब्स में 75% आरक्षण का आदेश किया रद्द

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video