लखीमुपर खीरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, सपा की सियासी पिच पर मोदी के मंत्री टेनी हुए चित, उत्कर्ष वर्मा जीते

Kheri Lok Sabha Sabha Election 2024: लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से मोदी के मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी चुनाव हार ग हैं। उन्हें सपा ने उत्कर्ष वर्मा ने सियासी पिच पर मात दी है। 

 

Kheri Lok Sabha Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Ajay Kuma) को यूपी की लखीमपुर खीरी सीट पर प्रत्याशी घोषित किया था, जबकि बसपा ने अंशय कालरा रॉकी (Anshay Kalra) और सपा ने उत्कर्ष वर्मा (Utkarsh Verma Madhur) मौका दिया था। उत्कर्ष वर्मा सपा की उम्मीदों पर खरें उतरें। इस सीट के 30 राउंड के नतीजे जारी कर दिए गए। अजय मिश्र टेनी को 521954 वोट मिले, जबकि 555277 वोट उत्कर्ष वर्मा को मिले। बसपा प्रत्याशी अंशय सिंह कालरा को 110122 वोट मिले हैं। इस सीट पर 11 प्रत्याशी थे। आठ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। इस सीट पर कुल 12 लाख 9810 मत पड़े थे। 

खेरी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार ने 2019 में खीरी लोकसभा चुनाव जीता था

- अजय कुमार के पास 2019 के इलेक्शन में 4 cr. की प्रॉपर्टी थी, 1 केस था

- 2014 के इलेक्शन में खेरी की जनता ने बीजेपी के अजय कुमार को जिताया

- 2014 में अजय कुमार ने चल-अचल प्रॉपर्टी 2 करोड़ शो की थी, 2 केस दर्ज

- खेरी की जनता ने 2009 में SP प्रत्याशी जफर अली नकवी को दिया बहुमत

- जफर अली नकवी के पास 2009 के इलेक्शन में 39 लाख रु. की संपत्ती थी

- 2004 में खेरी के वोटर ने सपा के रवि प्रकाश वर्मा को दिया था आर्शीवाद

- रवि प्रकाश वर्मा ने 2004 के चुनाव में 29 लाख की कुल प्रॉपर्टी शो की थी

नोटः खीरी लोकसभा चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1770699 थी, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1679466 था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार 609589 वोट पाकर 2019 में सांसद बने थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा को हराया था। उन्हें 390782 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में खीरी की सीट पर कमल खिला था। बीजेपी उम्मीदवार अजय कुमार को 398578 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बसपा प्रत्याशी अरविंद गिरी को 288304 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC