गन कल्चर छोड़े जम्मू-कश्मीर के युवा, मुख्यधारा में लौटे नहीं तो अंजाम बुरा होगाः मेजर जनरल साही

अगर वह गन कल्चर को नहीं छोड़ते हैं तो उनका भी अंजाम मुदस्सिर पंडित और उसके सहयोगियों की तरह होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2021 10:11 AM IST / Updated: Jun 21 2021, 03:43 PM IST

जम्मू। जम्मू कश्मीर के लोकल टेररिस्ट्स को मेनस्ट्रीम में आने का एक मौका सुरक्षा बलों ने दिया है। Kilo force के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल एचएस साही ने कहा कि लोकल युवक जो किसी मजबूरी या डर से आतंकवादियों के साथ चले गए या आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया है, अगर चाहते हैं तो छोड़कर मुख्य धारा में आ सकते हैं। हम उनका स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचे शरद पवार, फिर हुई प्रशांत किशोर से मुलाकात, कल विपक्षी दलों के नेता करेंगे मीटिंग

मुदस्सिर पंडित और उसके सहयोगियों का करेंगे सबका हाल

मेजर जनरल एचएस साही ने कहा कि उनको आखिरी मौका दिया जा रहा है वह आत्मसमर्पण करें। हम उनको सामान्य जीवन देने का प्रयास करेंगे। लेकिन अगर वह गन कल्चर को नहीं छोड़ते हैं तो उनका भी अंजाम मुदस्सिर पंडित और उसके सहयोगियों की तरह होगा। 

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः 21 जून को क्यों मनाया जाता है, क्या है इस दिन की मान्यता?

Share this article
click me!