कानून मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बेहद दिलदार होते हैं, अच्छे होते हैं। एक-दो लोगों की वजह से माहौल खराब होता है लेकिन मेजोरिटी में लोग बेहद अच्छे और दिलदार होते हैं।
Kiren Rijiju in Jammu Kashmir: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कश्मीर की खूबसूरत वादियों और कश्मीरियों की जमकर तारीफ की। एक न्यायिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे किरेन रिजिजू ने प्रधान न्यायाधीश के शायराना अंदाज की भी बढ़े रोचक ढंग से सराहा। रिजिजू ने कश्मीरियों की जिंदादिली की खुलेमन से तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग यहां की खूबसूरत वादियों की तरह बेहद अच्छे होते हैं। एक-दो लोगों ने ही माहौल खराब किया है।
जम्मू-कश्मीर के लोग दिलदार होते...
कानून मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बेहद दिलदार होते हैं, अच्छे होते हैं। एक-दो लोगों की वजह से माहौल खराब होता है लेकिन मेजोरिटी में लोग बेहद अच्छे और दिलदार होते हैं। एक दो लोग ही हैं जो गुमराह करते हैं। यह संख्या बहुत कम है। उन्होंने कश्मीरियों की तारीफ करने के साथ आगे भी आते-जाते रहने की इच्छा जताई।
जज साहब की शायरी की इस तरह कर दी तारीफ...
किरेन रिजिजू के स्वागत में प्रधान न्यायाधीश ने एक शायरी सुनाई। शायरी सुनने के बाद माहौल को और खुशनुमा करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि हमारे प्रिंसिपल जज साहब ने तो इतना खूबसूरत शायरी सुनाया, मैं तो आपकी शायरी सुनकर घायल ही हो गया हूं। काफी हल्के माहौल में जज की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि काफी रंगीला होता है लेकिन कोर्ट के अंदर तो काफी सीरियस माहौल होता है लेकिन बाहर सबकुछ चलता है। जिंदगी में मस्ती करके ही जीवन जीना होता है इसलिए मुझे तो बड़ा ही इंप्रेस किया आपने। जीवन ऐसे ही चलना चाहिए। वैसे कश्मीर में आने पर शायरी तो सुनने को मिलता ही है और खासतौर पर जब कोई कल्चरल प्रोग्राम हो।
सुबह कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी पर रविवार सुबह जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्यायपालिका को धमकी देने का सिलसिला सिर्फ अभी का नहीं है। 1975 में जब देश में आपातकाल लागू किया गया था, उससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने न्यायपालिका पर हमला किया था। वह निराशा में ऐसा कर रहे हैं। कांग्रेस को आगाह किया कि भारत सरकार न्यायपालिका की धज्जियां उड़ाने पर चुपचाप नहीं बैठेगी। जम्मू विश्वविद्यालय में डोगरी में भारतीय संविधान के विमोचन समारोह के दौरान बातचीत के दौरान कानून मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि भारतीय संविधान का डोगरी में अनुवाद किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव देखा है, उस पर गर्व होता है। पहले अलग तरह का दृश्य होता था।
यह भी पढ़ें:
द एलिफेंट व्हिस्परर्स में फिल्माएं हाथियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पालने वालों से भी मिले