AAP का डिग्री दिखाओ अभियान: आम आदमी पार्टी के नेता हर दिन दिखाएंगे अपनी डिग्री, बीजेपी नेताओं को भी ऐसा करने का दिया चैलेंज

आतिशी ने कैंपेन लांच करते हुए अपनी डिग्री दिखाई और बोलीं-मेरे पास दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री है। ये सभी असली हैं।

Show your degree campaign: आम आदमी पार्टी ने अपनी डिग्री दिखाओ अभियान को शुरू किया है। कैंपेन लांच करने के साथ ही आप ने भाजपा नेताओं को भी ऐसा करने की चुनौती दी है। दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कैंपेन लांच करते हुए अपनी डिग्री दिखाई और कहा कि वह सभी नेताओं, खासकर बीजेपी के नेताओं को अपनी डिग्री दिखाने के लिए कहना चाहूंगी। अब हर दिन आम आदमी पार्टी का नेता अपनी डिग्री दिखाएगा।

आतिशी ने बताई अपनी डिग्री...

Latest Videos

आप विधायक और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अभियान का ऐलान करते हुए कहा कि वह कैंपेन के पहले दिन अपनी डिग्री दिखा रही हैं। मेरे पास दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री है। ये सभी असली हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अब हर दिन अपनी असली डिग्री दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी नेताओं से, खासकर भाजपा नेताओं से अपनी डिग्री दिखाने के लिए कहना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आप नेता अपनी डिग्री दिखाएंगे।

पीएम की डिग्री मांगने पर अरविंद केजरीवाल पर हो चुका है जुर्माना

हाल ही में हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मांगने पर जुर्माना लगाया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा को जोड़ते हुए एक आक्रामक अभियान को शुरू किया है। आप ने कई शहरों में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए थे।

दरअसल, 2016 में अरविंद केजरीवाल के आरटीआई पर पीएम मोदी की शिक्षा के विवरण को तत्कालीन केंद्रीय सूचना आयोग एम श्रीधर आचार्युलु ने पीएमओ, गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय निर्देश दिया था। इस आदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री का डिटेल देने को कहा गया था। गुजरात विश्वविद्यालय ने पीएम मोदी की डिग्री को अपनी वेबसाइट पर होने की बात कहते हुए सूचना आयोग के आदेश को सैद्धांतिक तौर पर चुनौती दी। इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल पर जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें:

द एलिफेंट व्हिस्परर्स में फिल्माएं हाथियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पालने वालों से भी मिले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम