Fact Check: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में वायरल हो रहा विराट कोहली का वीडियो

Published : Aug 20, 2024, 05:45 PM IST
Fact Check: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में वायरल हो रहा विराट कोहली का वीडियो

सार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर के साथ हुई निर्मम हत्या और बलात्कार के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस घटना की निंदा करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि यह वीडियो पुराना है और 2017 का है।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर के साथ हुई निर्मम हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस घटना की निंदा करते हुए दिख रहे हैं। क्या वाकई विराट कोहली ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है? आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई।

दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने कोलकाता में हुई इस घटना की निंदा की है। वीडियो में कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस घटना से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। वह कहते हैं कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। 

सच्चाई

सच्चाई यह है कि विराट कोहली का यह वीडियो कोलकाता की घटना के बाद का नहीं है। यह वीडियो काफी पुराना है और 2017 का है। दरअसल, 2017 में नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर कोहली ने यह प्रतिक्रिया दी थी। अब इसी वीडियो को कोलकाता की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। उस समय हिंदुस्तान टाइम्स ने कोहली के इस वीडियो के बारे में एक खबर भी प्रकाशित की थी। उस खबर का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं। 

कोहली ने 6 जून 2017 को एक ट्वीट भी किया था, जिससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो पुराना है। 

दर्दनाक घटना

9 अगस्त 2024 को मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय पीजी डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवा डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में सिविल पुलिस वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मृतका के परिजनों और डॉक्टरों ने एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने और लापरवाहीपूर्ण जांच का आरोप लगाया है। मामले में हस्तक्षेप करते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस जांच और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है और मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। 

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’