Fact Check: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में वायरल हो रहा विराट कोहली का वीडियो

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर के साथ हुई निर्मम हत्या और बलात्कार के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस घटना की निंदा करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि यह वीडियो पुराना है और 2017 का है।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर के साथ हुई निर्मम हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस घटना की निंदा करते हुए दिख रहे हैं। क्या वाकई विराट कोहली ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है? आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई।

दावा

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने कोलकाता में हुई इस घटना की निंदा की है। वीडियो में कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस घटना से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। वह कहते हैं कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। 

सच्चाई

सच्चाई यह है कि विराट कोहली का यह वीडियो कोलकाता की घटना के बाद का नहीं है। यह वीडियो काफी पुराना है और 2017 का है। दरअसल, 2017 में नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर कोहली ने यह प्रतिक्रिया दी थी। अब इसी वीडियो को कोलकाता की घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। उस समय हिंदुस्तान टाइम्स ने कोहली के इस वीडियो के बारे में एक खबर भी प्रकाशित की थी। उस खबर का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं। 

कोहली ने 6 जून 2017 को एक ट्वीट भी किया था, जिससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो पुराना है। 

दर्दनाक घटना

9 अगस्त 2024 को मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय पीजी डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवा डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में सिविल पुलिस वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मृतका के परिजनों और डॉक्टरों ने एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने और लापरवाहीपूर्ण जांच का आरोप लगाया है। मामले में हस्तक्षेप करते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस जांच और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है और मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत