कोलकाता रेप-मर्डर केसः पढ़ें 70 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने PM को क्या लिखा

Published : Aug 19, 2024, 09:52 AM IST
कोलकाता रेप-मर्डर केसः पढ़ें 70 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने PM को क्या लिखा

सार

कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में 70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है। घटना में शामिल सभी लोगों को कानून के कटघरे में लाने और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

दिल्ली: कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में 70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है। घटना में शामिल सभी लोगों को कानून के कटघरे में लाने और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 70 लोगों ने यह पत्र लिखा है।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी। इस घटना के विरोध में राज्य भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता में भी युवा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवारों समेत लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

आरजी कर अस्पताल परिसर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर पुलिस नरम रुख अपना रही है। बलात्कार और हत्या का मामला विवादों में आने के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में तृणमूल कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

PREV

Recommended Stories

Train Accident Breaking: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, मचा हाहाकार | Andhra Pradesh
200 फ्लाइट्स लेट, कई कैंसिल: दिल्ली में कोहरे ने रोकी उड़ान, जानिए लेटेस्ट अपडेट