Koklkata Doctor Rape Murder: कुछ इंटर्न-डॉक्टरों पर शक, पिता ने CBI को दिए नाम

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई जांच जारी है। पीड़िता के माता-पिता ने कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम बताए हैं, जिससे मामले में नया मोड़ आ सकता है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 17, 2024 1:19 AM IST / Updated: Aug 17 2024, 07:38 AM IST

नेशनल न्यूज। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में डॉक्टरों का विरोध बढ़ता जा रहा है लेकिन हल नहीं निकल रहा। डॉक्टर के साथ हुई घटना में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच सीबीआई कर रही है। जांच टीम ने पूर्व प्रिंसिपल समेत पांच डॉक्टरों को हिरासत में भी लिया था। वहीं अब पीड़िता के माता-पिता ने भी सीबीआई से बातचीत के दौरान कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए हैं जो इस अपराध में शामिल हो सकते हैं। सीबीआी अब उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। 

पीड़िता के माता-पिता से सीबीआई ने की पूछताछ
सीबीआई की टीम ने पीड़िता के माता-पिता से इस मामले में बातचीत की। उसके दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान पीड़िता के पिता ने सीबीआई को कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए जिनपर उन्हें इस अपराध में शामिल होने का शक है। 

Latest Videos

पढ़ें कोलकाता केस : 6 सवालों के आगे फेल पुलिस की थ्योरी, क्यों नहीं शांत हो रहा आक्रोश

अब तक 30 संदिग्धों की पहचान
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। टीम ने मामले में अब तक 30 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें उठाया है। अब उनसे इस मामले में गहन पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने मामले में प्राथमिक जांच कर रही पुलिस की टीम से भी पूछताछ की और क्राइम प्लेस की डीटेल्स ली। 

हाउस स्टाफ सदस्य और 2 पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी से पूछताछ
सीबीआई ने डॉक्टर रेप हत्याकांड में घटना के दिन उस समय ड्यूटी पर तैनात हाउस स्टाफ और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे कई सवाल भी पूछे गए कि घटना के समय वह कहां थे, पीड़िता के जाने के समय क्या कोई और भी उसके साथ गया था। इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ की। 

प्रिंसिपल ने मांगी हाईकोर्ट से सुरक्षा
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने महिला डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। कहा था कि आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उनपर कभी भी हमला हो सकता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts