Koklkata Doctor Rape Murder: कुछ इंटर्न-डॉक्टरों पर शक, पिता ने CBI को दिए नाम

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई जांच जारी है। पीड़िता के माता-पिता ने कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम बताए हैं, जिससे मामले में नया मोड़ आ सकता है।

नेशनल न्यूज। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में डॉक्टरों का विरोध बढ़ता जा रहा है लेकिन हल नहीं निकल रहा। डॉक्टर के साथ हुई घटना में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच सीबीआई कर रही है। जांच टीम ने पूर्व प्रिंसिपल समेत पांच डॉक्टरों को हिरासत में भी लिया था। वहीं अब पीड़िता के माता-पिता ने भी सीबीआई से बातचीत के दौरान कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए हैं जो इस अपराध में शामिल हो सकते हैं। सीबीआी अब उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। 

पीड़िता के माता-पिता से सीबीआई ने की पूछताछ
सीबीआई की टीम ने पीड़िता के माता-पिता से इस मामले में बातचीत की। उसके दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान पीड़िता के पिता ने सीबीआई को कुछ संदिग्ध इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी बताए जिनपर उन्हें इस अपराध में शामिल होने का शक है। 

Latest Videos

पढ़ें कोलकाता केस : 6 सवालों के आगे फेल पुलिस की थ्योरी, क्यों नहीं शांत हो रहा आक्रोश

अब तक 30 संदिग्धों की पहचान
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। टीम ने मामले में अब तक 30 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें उठाया है। अब उनसे इस मामले में गहन पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने मामले में प्राथमिक जांच कर रही पुलिस की टीम से भी पूछताछ की और क्राइम प्लेस की डीटेल्स ली। 

हाउस स्टाफ सदस्य और 2 पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी से पूछताछ
सीबीआई ने डॉक्टर रेप हत्याकांड में घटना के दिन उस समय ड्यूटी पर तैनात हाउस स्टाफ और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे कई सवाल भी पूछे गए कि घटना के समय वह कहां थे, पीड़िता के जाने के समय क्या कोई और भी उसके साथ गया था। इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ की। 

प्रिंसिपल ने मांगी हाईकोर्ट से सुरक्षा
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने महिला डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। कहा था कि आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उनपर कभी भी हमला हो सकता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News