Kolkata Law Student Rape: टीएमसी में घमासान, महुआ मोइत्रा-कल्याण बनर्जी के बीच जुबानी जंग

Published : Jun 29, 2025, 05:18 PM IST
Collage of Pinaki Misra & Mahua Moitra, and Kalyan Banerjee

सार

Kolkata Law Student Rape Case ने West Bengal Politics में मचाई हलचल, Trinamool Congress नेताओं Mahua Moitra और Kalyan Banerjee के बीच भड़का विवाद। BJP ने भी Trinamool पर साधा निशाना। पढ़िए पूरी खबर।

Kolkata Law Student Rape: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) में 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ 25 जून को हुए रेप केस ने पश्चिम बंगाल की सियासत को हिला दिया है। मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा (Manojit Mishra) टीएमसी यूथ विंग से जुड़ा है लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया है कि उसे सख्त सजा से कोई नहीं बचा सकता।

TMC में मचा घमासान

रेप केस के बाद सरेमपुर सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने बयान दिया कि अगर दोस्त दोस्त का रेप करता है तो कौन सुरक्षा देगा? वहीं, विधायक मदन मित्रा (Madan Mitra) ने कहा: कॉलेज बंद होने के बाद कोई बुलाए तो मत जाना, लड़की गई इसलिए हादसा हुआ। इन बयानों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना झेली और बीजेपी (BJP) ने टीएमसी (Trinamool Congress) को रेप-सपोर्टर्स की पार्टी कह डाला।

महुआ मोइत्रा ने कहा 'घिनौने बयान', पार्टी ने झाड़ा पल्ला

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने पार्टी के नेताओं के बयानों को डिसगस्टिंग बताते हुए ट्वीट किया कि भारत में मिसोजिनी (Misogyny) हर पार्टी में है लेकिन हमारी पार्टी TMC इन्हें कंडेम करती है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने X पर बयान जारी कर दोनों नेताओं के बयानों से किनारा कर लिया और कहा:ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं। हमारी ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।

कल्याण बनर्जी ने महुआ पर किया निजी हमला

बवाल यहीं नहीं रुका। कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की शादी पर टिप्पणी करते हुए कहा: महुआ मोइत्रा हनीमून के बाद इंडिया लौटी हैं और मुझ पर हमला कर रही हैं। उन्होंने एक परिवार तोड़ा और 65 साल के आदमी से शादी की। संसद से निकाली गईं एमपी मुझे ज्ञान दे रही हैं।

बीजेपी की चुनाव से पहले TMC को घेरने की रणनीति

इस रेप केस और पार्टी में छिड़े युद्ध ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया है। 10 महीने पहले ही कोलकाता के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर केस ने देशभर में हंगामा किया था। अब इस घटना ने बीजेपी को मौका दे दिया है कि वो टीएमसी पर जोरदार हमला बोले और बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) से पहले सरकार को घेर सके।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना