कोलकाता: इस बीमारी के डर से स्वास्थकर्मी ने ट्रांसजेंडर को रक्तदान से रोका, जानें क्या है गाइडलाइन

पश्चिम बंगाल में एक ब्लड डोनेशन कैम्प में ट्रांसजेंडर को रक्तदान से रोका गया। काफी देर बहस के बाद स्वास्थ्यकर्मी ने उसे रक्तदान की अनुमति दी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बोनहुगली में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प में एक ट्रांसजेंडर को रक्तदान करने से रोका गया। ट्रांसजेंडर मानवता की भलाई के लिए अपने खून का दान करने आया था, लेकिन कैम्प में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी को उसका खून लेना मंजूर नहीं था। स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों के खून में HIV (Human Immunodeficiency Virus) होने का डर अधिक रहता है। इसलिए वह खून नहीं ले सकता।

स्वास्थ्यकर्मी की बात सुन ट्रांसजेंडर को बुरा लगा। वह रक्तदान करने के लिए बहस करने लगा। कैम्प में आए दूसरे लोग भी स्वास्थ्यकर्मी के रवैये को देखकर हैरान थे। काफी देर तक बहस करने के बाद आखिरकर स्वास्थ्यकर्मी ट्रांसजेंडर का खून लेने को तैयार हुआ।

Latest Videos

ट्रांसजेंडर को नहीं है रक्तदान की अनुमति

इस घटना से सवाल उठ रहे हैं कि ट्रांसजेंडर को रक्तदान करने से क्यों रोका जाता है। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स (APDR) के महासचिव रंजीत सूर ने कहा, "मैं इस प्रकार की घटना का समर्थन नहीं करता हूं। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि ट्रांसजेंडर, गे, होमोसेक्सुअल या लेस्बियन को रक्तदान करने की अनुमति नहीं है। लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। यह अवैज्ञानिक है।"

रंजीत सूर ने कहा, "लोगों को इन दिशानिर्देशों की जानकारी नहीं है। रक्तदान एक सामाजिक कर्तव्य है। लिंग और पहचान के आधार पर किसी को रक्तदान करने से रोकना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हैं।"

मेडिकल बैंक कोलकाता के सचिव डी आशीष ने बताया कि वे पूरे राज्य में रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि शिविर के अधिकारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा ट्रांसजेंडर को नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसके पीछे कुछ वजहें हैं, लेकिन गाइडलाइन ट्रांसजेंडर को रक्त दान देने की अनुमति देने के संबंध में बहुत साफ नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News