विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग, 4 एसी कोच लपटों की चपेट में

विशाखापट्टनम रेलेवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस में रविवार को आग लग गई। ट्रेन के 4 एसी कोच में आग लगने से प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। हालांकि कोच खाली थे इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।   

Yatish Srivastava | Published : Aug 4, 2024 8:44 AM IST / Updated: Aug 04 2024, 02:32 PM IST

नेशनल न्यूज। इन दिनों देश में कई रेल हादसे हो चुके हैं। अब रविवार को विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर भी एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में आग लग गई। तिरुमाला जा रही कोरबा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर लगी हुई थी। इस दौरान अचानक गाड़ी के एसी कोच से आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते एसी कोच के 4 डिब्बे लपटों की चपेट में आ गए। यह देख स्टेशन पर खडे़ यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि सूचना पर पहुंचे रेलवे की दमकल टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

रेस्क्यू टीम ने समय रहते यात्रियों को निकाला
कोरबा एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने तेजी दिखाते हुए तुरंत यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान तक पहुंचने लगी थीं। जब तक एसी कोच के सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया तब तक आग चार कोच तक फैल चुकी थी। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

Latest Videos

पढ़ें झारखंड रेल हादसा: बिहार से मुंबई जाने वाली कई ट्रेंने कैंसिल, कुछ के रूट बदले

बोगियों में रखा सामान राख
ट्रेन तिरुमाला जा रही थी। इस दौरान विशाखापट्टनम स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस का ठहराव था। ट्रेन खड़ी ही थी कि अचानक एसी कोच की बोगियों से धुआं निकलने लगा। जानकारी पर दमकल और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक एक कोच से आग की लपटें निकलने लगी और फिर चार बोगियों में आग लग गई। इस दौरान कोच में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

ट्रेन में आग लगने के कारणों की होगी जांच
तिरुमाला एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या किसी और कारण से इसका पता लगाया जाएगा।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma