बंगाल के मंत्री के बिगड़े बोल, महिला अफसर से बोले- डंडे से मारूंगा, Watch Video

Published : Aug 04, 2024, 12:39 PM ISTUpdated : Aug 04, 2024, 01:09 PM IST
akhil giri

सार

पश्चिम बंगाल में मंत्री अखिल गिरि अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में रहे हैं। अब एक महिला अफसर के साथ अभद्रता करने को लेकर वह फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने भी मंत्री को आड़े हाथ लिया है।

नेशनल न्यूज। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों पर कई बार सरकारी अफसरों से अभद्रता क आरोप लग चुके हैं। अब राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि भी एक महिला अफसर के साथ अभद्रता करने को लेकर विवादों में आ गए हैं। पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर इलाके में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची वन विभाग की महिला अधिकारी से मंत्री की बहस हो गए। इस दौरान गुस्से से तमतमाए मंत्री ने महिला अधिकारी को डंडे से पीटने की धमकी भी दे डाली। 

मंत्री ने दी महिला अफसर को धमकी
आरोप है कि अखिल गिरी ने अतिक्रमण हटाने गई महिला अफसर से कहा कि ''मैडम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट क्या काम करता है मुझे सब पता है। आपकी जीवन प्रत्याशा 7-8 दिन या दिन ही है। मैं बता रहा हूं। मुझे सब पता है कि वन विभाग में कितना भष्टाचार है मैं सब जानता हूं। विधानसभा में मुद्दा उठाया तो सारी पोल खोल दूंगा। अभी तुम मुझे नहीं जानती हो। नाराज मंत्री ने महिला अफसर को बेवकूफ तक कह डाला। 

पढ़ें वायनाड लैंडस्लाइड पर BJP नेता के बिगड़े बोल, 'जहां गौ माता का खून गिरेगा...'

दुकानें हटाने गई थी महिला अफसर 
कुछ दुकानादारों ने वन विभाग की भूमि पर अपनी दुकाने लगा रखी थीं जानकारी  मिलने पर महिला अफसर मनीषा साव टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। मंत्री अखिल गिरि को जानकारी हुई तो वह भी पहुंच गए। विधायक ने दुकाने हटाने का विरोध किया। महिला अफसर ने कहा कि सर मेरी न आपसे और न किसी दुकानदार से कोई निजी दुश्मनी है। मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं। इस पर बंगाल के इस मंत्री ने महिला अफसर से अभद्रता कर हंगामा करने लगा।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम