Kota student suicide: कोटा में JEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी कर रहे एक 20 वर्षीय छात्र ने बुधवार को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। यह घटना उस दिन से एक दिन पहले हुई आत्महत्या की घटना के बाद सामने आई, जब एक और 19 वर्षीय छात्र की लाश उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी मिली थी।
आत्महत्या करने वाले छात्र की पहचान अभिषेक लोढ़ा के रूप में हुई है जो मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला था। उसने एक नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था: मैं पढ़ाई में असमर्थ हूं। मैं JEE की तैयारी कर रहा हूं लेकिन यह मेरे लिए बहुत कठिन हो गया है। माफी चाहता हूं।
अभिषेक पिछले मई में कोटा आया था और वह JEE की तैयारी कर रहा था। अभिषेक का परिवार उसकी आत्महत्या से हतप्रभ है। उसके बड़े भाई अजय ने बताया कि अभिषेक ने कभी भी पढ़ाई में तनाव का जिक्र नहीं किया था। वह हमेशा कहता था कि सब कुछ ठीक है और वह अपनी तैयारी में व्यस्त है। घटना से एक दिन पहले आखिरी बार हमसे बात हुई थी।
पुलिस ने भी इसे परीक्षा के दबाव के कारण हुई आत्महत्या मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी मुकेश मीना ने कहा: यह तनाव का मामला प्रतीत होता है। हम प्रशासन से संपर्क करेंगे ताकि छात्र के कमरे में फांसी लगाने के उपकरण की कमी को लेकर कार्रवाई की जा सके।
कोटा में एक दिन पहले तैयारी कर रहे हरियाणा के एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले 19 साल के नीरज ने सुसाइड कर लिया। वह अपने हॉस्टल के फैन से लटका हुआ पाया गाय। हालांकि, पंखे में एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगी थी। उसके पिता बाबू प्रजापत ने कहा कि उन्होंने दोपहर में अपने बेटे से बात की थी। वह शाम की ट्रेन से घर लौटने का प्लान बना रहे थे।
यह भी पढ़ें:
दुबई में बैठकर अपनी पत्नी का रेप करवाता था पति, वीडियो बनाकर भेजते थे दोस्त