कोट्टनकुलंगरा मंदिर वार्षिक उत्सव में हादसा, रथ के पहिया के नीचे आने से पांच साल की बच्ची की मौत

Published : Mar 25, 2024, 03:58 PM ISTUpdated : Mar 25, 2024, 04:27 PM IST
Accident Sign Board

सार

बच्ची अपने माता-पिता के साथ उत्सव में शामिल होने आई थी।

Kottankulangara Temple annual festival: केरल के कोल्लम के पास प्रसिद्ध कोट्टनकुलंगरा मंदिर में वार्षिक उत्सव के दौरान एक हादसा हो गया। उत्सव के दौरान निकली रथयात्रा के दौरान रथ के पहिया के नीचे आने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ उत्सव में शामिल होने आई थी।

कोल्लम के पास प्रसिद्ध कोट्टनकुलंगरा मंदिर में हर साल वार्षिक उत्सव का आयोजन होता है। दूर-दूर से भक्त इस उत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं। भगवान की पारंपरिक रथयात्रा निकाली जाती है। विशालकाय रथ को उनके भक्त खींचते हैं। हजारों की भीड़ इस आयोजन में सम्मिलित होती है। 

चावरा से रथयात्रा देखने आई थी बच्ची

इस उत्सव में भाग लेने के लिए चावरा से अपने माता-पिता के साथ पांच साल की बच्ची क्षेत्रा भी आई थी। क्षेत्रा के माता-पिता रथ के काफी पास चल रहे थे। चूंकि, भक्त इस कोशिश में रहते हैं कि वह भी रथ खींचे। इसी दौरान किसी गलतीवश पांच साल की बच्ची रथ के नीचे गिर गई। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले रथ का पहिया के उसके ऊपर आ गया। भीड़ ने रथ के पहिया के नीचे से किसी तरह बच्ची को खींच कर निकाला। माता-पिता लेकर उसे एक स्थानीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स के प्रयास के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

क्या बताया पुलिस ने?

पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे हुई। वह अपने माता-पिता के साथ मंदिर आई थी। कभी-कभी बच्चे रथ से बंधी रस्सी भी खींचते हैं। ऐसा लगता है कि वह दुर्घटनावश गिर गई। पुलिस ने इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह घटना एक खुले मैदान में घटी जहां उत्सव के दौरान रथ यात्रा चल रही थी। उधर, रथयात्रा व उत्सव देखने पहुंचे पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। उत्सव की खुशियों के बीच उनके घर अचानक से मातम छा गई है। 

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के 400 सीट जीतने पर संविधान बदलने का दावा करने वाले सांसद को पार्टी ने किया बेटिकट

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल