कोट्टायम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, ADV K FRANCIS GEORGE ने दर्ज की जीत

Published : Jun 04, 2024, 06:07 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:31 PM IST
Kottayam

सार

Kottayam Lok Sabha Election Results 2024:  केरल कांग्रेस के कोट्टायम सीट पर के. फ्रांसिस जॉर्ज (Adv K Francis George) 364631 (+ 87266) ने जीत दर्ज की है। 

Kottayam Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल कांग्रेस ने कोट्टायम सीट पर के. फ्रांसिस जॉर्ज (Adv K Francis George) को प्रत्याशी घोषित किया था, जबकि केरल कांग्रेस (एम) ने यहां से थॉमस चाजिकादान (M Thomas Chazhikadan) को टिकट दिया था। ADV K FRANCIS GEORGE, केरल कांग्रेस 364631 (+ 87266) जीत गए हैं । 

कोट्टायम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- केईसी (एम) प्रत्याशी थॉमस चाज़िकादान ने कोट्टायम लोकसभा चुनाव 2019 जीता था। थॉमस के पास 2019 के चुनाव में 2 करोड़ की संपत्ती थी, कर्ज 4 लाख रु. था।

- केरल का कोट्टायम लोकसभा चुनाव 2014 में केईसी(एम) कैंडीडेट जोस के. मणि को मिला था बहुमत। मणि ने 2014 के इलेक्शन में अपनी कल प्रॉपर्टी की कीमत 2 करोड़ रु. शो की थी।

- 2009 में कोट्टयाम की जनता ने केईसी(एम) को अपना बहुमत दिया था। जोस के मणि उर्फ करिंगोज़ेकल को जनता ने पहली बार सांसद बनाया। मणि के पास 2009 में 96 लाख रु. की संपत्ती थी। बता दें, 2009 से लेकर 2019 तक लगातार तीन बार केईसी(एम) पार्टी के ऊपर कोट्टयाम की जनता ने भरोसा दिखाया।

- 2004 में कोट्टायम सीट पर सीपीएम ने कब्जा किया था। के. सुरेश कुरुप बने सांसद। सुरेश के पास 2004 के चुनाव में कुल दौलत 18 लाख रु. जबकि कर्ज 9 लाख रु. थी।

नोटः कोट्टायम लोकसभा चुनाव 2019 में वोटर्स की कुल संख्या 12,06,698 थी, जबकि 2014 के चुनाव में इस सीट पर कुल वोटर 11,61,465 थे। केरल कांग्रेस (एम) पार्टी के विनर कैंडीडेट थॉमस चाज़िकादान को उस दौरान कुल 4,21,046 वोट मिला था जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रत्याशी वीएन वसावन को 3,14,787 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था। एस. केरल कांग्रेस (एम) प्रत्याशी जोस के. मणि 4,24,194 वोट पाकर विनर बने थे, जनता दल (सेक्युलर) कैंडीडेट एडवोकेट मैथ्यू टी थॉमस को 3,03,595 वोट मिला था।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?