
उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अस्थायी रूप से रोका है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आरोपी पहले से दोषी है और जमानत पर रोक लगाना जरूरी है। कोर्ट ने सेंगर के वकील को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।