कुनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत: बीते चार महीने में 8 चीतों की हो चुकी है मौत

सूरज नाम के इस चीता के मौत की वजहें अभी पता नहीं चल सकी हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे सूरज की मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 14, 2023 11:21 AM IST / Updated: Jul 14 2023, 05:49 PM IST

Kuno National Park 8th Cheetah died: मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार को एक और नर चीता की मौत हो गई। बीते चार महीनों में यह आठवीं मौत है। कुनो नेशनल पार्क में सुबह सवेरे यह अफ्रीकी चीता मृत पाया गया था। सूरज नाम के इस चीता के मौत की वजहें अभी पता नहीं चल सकी हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे सूरज की मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

मंगलवार को भी हुई थी एक नर चीता की मौत

Latest Videos

कुनो नेशनल पार्क में मंगलवार को भी एक और नर चीता तेजस की मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट के अनुसार, चीता का फीमेल चीता से भयंकर लड़ाई हुआ था। नर चीता हिंसक लड़ाई के बाद उस दर्दनाक सदमे में था, और उससे उबरने में असमर्थ था।

पहले भी कई चीतों की हो चुकी है मौत

27 मार्च को साशा नाम की मादा चीता की किडनी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। 23 अप्रैल को उदय की कार्डियो-पुलमोनरी विफलता के कारण मृत्यु हो गई थी। 9 मई को दक्ष नामक मादा चीता की संभोग प्रयास के दौरान एक नर के साथ हिंसक लड़ाई के बाद मौत हो गई। 25 मई को दो चीता शावकों की मौत अत्यधिक तापमान और डिहाइड्रेशन की वजह से हो गई। सूरज की मौत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल सितंबर में शुरू किए गए केंद्र के चीता रिइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के लिए एक और झटका है।

केंद्र सरकार ने किसी भी चूक से किया इनकार

इन चीतों की मौतों पर केंद्र सरकार ने किसी प्रकार की चूक या लापरवाही से इनकार किया है। केंद्र सरकार के अधिकारी ने कहा कि चीते की किसी भी मौत के पीछे कोई चूक नहीं है। यहां तक कि तीन चीता शावकों की मौत के मामले में भी चीतों में 90% शिशु मृत्यु दर का उल्लेख है। मई में दक्षिण अफ़्रीकी वन्यजीव विशेषज्ञ विंसेंट वैन डेर मेरवे ने चीतों की मौत की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि कुनो नेशनल पार्क में चीतों को लाने की परियोजना में और भी अधिक मृत्यु दर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

केरल के प्रोफेसर का हाथ काटने वालों को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा: प्रोफेसर बोले-असल गुनाहगार तो अभी भी बाहर, सजा पाने वाले केवल मोहरे

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath