कूनो नेशनल पार्क में 10वें चीते शौर्य की मौत, पूर्व में संक्रमण की वजह से मर चुके हैं 9 चीते

नेशनल पार्क में अबतक सात वयस्क चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। पूर्व में हुए चीतों की मौतों की वजह संक्रमण बताया जा रहा है।

Kuno National Park Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत मंगलवार को हो गई। देश के विलुप्त हो चुके चीतों को भारत में 2022 में पुन: लाया गया था। कूनो नेशनल पार्क में यह दसवें नामिबियन चीते की मौत है। मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है। नेशनल पार्क में अबतक सात वयस्क चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। पूर्व में हुए चीतों की मौतों की वजह संक्रमण बताया जा रहा है।

शौर्य की हुई मौत

Latest Videos

कूनो नेशनल पार्क में दसवें चीते शौर्य की मौत मंगलवार को हुई है। लायन प्रोजेक्ट के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक ने बताया कि 16 जनवरी, 2024 को लगभग 3:17 बजे, नामीबियाई चीता शौर्य की मृत्यु हो गई। सुबह लगभग 11 बजे ट्रैकिंग टीम ने शौर्य की लड़खड़ाती चाल देखी गई। कुछ ही देर बात वह बेहद शांत हो गया। वह बेहद कमजोर पाया गया। डॉक्टर्स की टीम ने उसे होश में लाने की कोशिश की। वह होश में आया लेकिन कई तरह की जटिलताएं उसमें बनीं रहीं। टीम ने उसे सीपीआर दिया लेकिन सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।

संसद तक पहुंचा मामला

बीते अगस्त में नौवें चीता की मौत हो गई थी। कूनो नेशनल पार्क में हुए चीतों की मौत को लेकर संसद के मानसून सत्र में सवाल किए गए थे। सरकार ने इस मौतों की वजह को संक्रमण बताया था।

देश में 1952 में चीता विलुप्त

1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था। 2022 में फिर से 20 वयस्क चीतों को विदेशों से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। चीतों को दो बैचों में नामीबिया से 2022 और दक्षिण अफ्रीका से 2023 में लाया गया था। बीते साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर धूमधाम से नामिबिया से लाए गए चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया था। स्वयं पीएम मोदी ने यह किया था। उस समय के बाद पार्क में चार शावकों का जन्म हुआ लेकिन उनमें से तीन और छह अन्य वयस्कों की पिछले अगस्त के अंत में पांच महीने की अवधि में मृत्यु हो गई। मंगलवार को 10वीं मौत हुई।

यह भी पढ़ें:

भारत के स्किल्ड लेबर को इजरायल में मिल रहा डेढ़ लाख रुपये तक महीने की सैलरी, इजरायली टीम कर रही भर्ती, देखें डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़