
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक बार फिर आतंकवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब भारतीय सेना को खुफिया एजेंसियों से LoC पर घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें रोक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन पिंपल” (Operation Pimple) नाम दिया है।
चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, शुक्रवार (7 नवंबर 2025) को मिली खास खुफिया सूचना के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने पलटवार किया। कुछ ही देर में आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ पाकिस्तान की ओर से भेजे गए घुसपैठियों के एक नए मॉड्यूल की ओर इशारा कर सकती है। पिछले कुछ महीनों से कुपवाड़ा, केरन और बारामूला सेक्टरों में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं।
सेना के प्रवक्ता के अनुसार, इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर काम किया।
विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों से पहले पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को सीमा पार भेजने की कोशिशें तेज हो जाती हैं। पिछले महीने 14 अक्टूबर को भी इसी सेक्टर में दो आतंकवादी मारे गए थे। यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार कोशिशें जारी हैं।
कुपवाड़ा मुठभेड़ यह साबित करती है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अभी भी जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सेना की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को मजबूत संदेश दिया है कि भारत की सीमाओं में कोई भी घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।