Kurnool Bus Accident: 'नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी', हैदराबाद कमिश्नर बोले- ये रोका जा सकने वाला नरसंहार

Published : Oct 26, 2025, 05:48 PM IST
Kurnool bus accident

सार

कुरनूल बस हादसे को लेकर हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने नशे में गाड़ी चलाने वाले को आतंकवादी करार दिया है। वीसी सज्जनार के मुताबिक, ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक रोका जा सकने वाला नरसंहार था। 

Kurnool Bus Accident Updates: हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी स्लीपर बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। आग शुक्रवार तड़के आंध्र प्रदेश के कुरनूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर एक गिरी हुई मोटरसाइकिल के बस के टकराने के बाद लगी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की भी मौत हो गई। जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना कथित तौर पर शराब के नशे में बाइक सवार के कंट्रोल खोने के बाद हुई।

ये कोई एक्सीडेंट नहीं, रोका जा सकने वाला नरसंहार था..

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने नशे में गाड़ी चलाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे "आतंकवादी" कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा, "नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी होते हैं और उनकी हरकतें हमारी सड़कों पर किसी आतंकी कृत्य से कम नहीं हैं। कुरनूल बस दुर्घटना, जिसमें 20 निर्दोष लोगों की जान चली गई, सही मायनों में कोई एक्सीडेंट नहीं था। यह एक रोके जा सकने वाला नरसंहार था, जो नशे में धुत बाइक सवार की लापरवाही और गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार के चलते हुआ।

नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए नहीं होगी कोई नरमी

वीसी सज्जनार ने आगे कहा, "मैं अपने इस बयान पर पूरी तरह कायम हूं कि नशे में गाड़ी चलाने वाले हर मायने में आतंकवादी होते हैं। वे कई जिंदगियां, परिवार और भविष्य बर्बाद करते हैं। ऐसे कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।" सड़क सुरक्षा पर अपने विभाग के रुख को दोहराते हुए सज्जनार ने कहा, कि हैदराबाद पुलिस नशे में गाड़ी चलाते हुए पाए गए किसी भी शख्स पर कोई दया नहीं दिखाएगी। नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हर व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा। निर्दोष लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के लिए कोई नरमी, कोई अपवाद और कोई दया नहीं होगी। अब समय आ गया है कि हम एक समाज के रूप में, नशे में गाड़ी चलाने को एक गलती कहना बंद करें। यह एक ऐसा अपराध है जो जिंदगियां तबाह कर देता है और इसके लिए उचित सजा मिलनी चाहिए।"

बाइक से फैले पेट्रोल की वजह से बस में लगी आग

पुलिस के अनुसार, वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स द्वारा संचालित यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। इसी दौरान, लक्ष्मीपुरम गांव के 20 साल के पंचला शिव शंकर नामक बाइक सवार और उसका दोस्त एरिस्वामी पास के एक पेट्रोल पंप से अपनी पल्सर मोटरसाइकिल में ₹300 का पेट्रोल भरवाने के बाद 2 बजे तुग्गली लौट रहे थे। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शिव शंकर शराब के नशे में था। पेट्रोल पंप से निकलने के कुछ ही देर बाद, बाइक सवार ने कंट्रोल खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। बस लगभग 2.39 बजे सड़क पर पड़ी बाइक टकरा गई, जिससे निकली चिंगारी और बाइक से फैले पेट्रोल ने आग पकड़ ली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें