
PM Modi in ASEAN Summit: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रविवार 26 अक्टूबर से आसियान (ASEAN) समिट शुरू हुई। 47वें आसियान शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत और आसियान मिलकर दुनिया की एक चौथाई जनता को रिप्रेजेंट करते हैं। हम गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों से जुड़े हैं। हम केवल व्यापारिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं। आसियान भारत की एक्ट इन पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है। पीएम मोदी ने कहा- 21वीं सदी हमारी सदी है, भारत और आसियान की सदी। मुझे भरोसा है कि आसियान कम्युनिटी विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरी मानवता के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा।
पीएम मोदी ने आसियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं। हम केवल व्यापारिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं। आसियान भारत की एक्ट इन पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है। भारत सदैव आसियान सेंट्रेलिटी और इंडो-पेसिफिक पर आसियान के आउटलुक का पूरा समर्थन करता रहा है। अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत-आसियान कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में सतत प्रगति हुई है और हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभर रही है। इस बार आसियान समिट की थीम 'इनक्लूसिविटी एंड सस्टनेबिलिटी' है, और ये थीम हमारे साझा प्रयासों में साफ दिखती है। चाहे वो डिजिटल इन्क्लूजन हो, या मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच फूड सिक्योरिटी या रिजिलियंस सप्लाई चेन सुनिश्चिचत करना हो।
हर आपदा में भारत आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। एचएडीआर, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए हम 2026 को आसियान-इंडिया ईयर ऑफ मैरीटाइम को-ऑपरेशन घोषित कर रहे हैं। साथ ही हम एजुकेशन, टूरिज्म, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ग्रीन एनर्जी और साइबर सिक्योरिटी में आपसी सहयोग को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, दोस्तों! 21वीं सदी हमारी सदी है। भारत और आसियान की सदी है। मुझे भरोसा है कि आसियान कम्युनिटी विजन 2045 और विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरी मानवता के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा। आप सभी के साथ भारत कंधे से कंधा मिलाकर इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.