लेह में सोनम वांगचुक के समर्थन में छात्र सड़कों पर उतर आए और पुलिस से हिंसक झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सीआरपीएफ की गाड़ी तक फूंक दी। वांगचुक पिछले 15 दिन से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी अगुवाई में लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग तेज हो गई है।