22 वर्षीय युवती ने संबंध बनाने से इनकार करने पर चाकू से बेरहमी से गोद डाला, आरोपी Zomata का डिलेवरी ब्वॉय

Published : Jun 21, 2023, 04:54 PM ISTUpdated : Jun 22, 2023, 12:52 AM IST
stabbed

सार

शरीर पर चाकू से लगातार कई वार करने के बाद गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हैदराबाद के साइबराबाद क्षेत्र की है।

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में एक युवती ने संबंध बनाने से इनकार किया तो उसे युवक ने खौफनाक सजा दे डाली। आरोपी के रिश्ते का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर गुस्से में आकर चाकू से गोद डाला। आरोपी डिलेवरी एजेंट है जिसे युवती अंकल कहती थी। शरीर पर चाकू से लगातार कई वार करने के बाद गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हैदराबाद के साइबराबाद क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता आरोपी को कहती थी चाचा

22 वर्षीय युवती को जिस 27 साल के युवक ने चाकू मारा, उसे वह चाचा कहती थी। युवक जोमैटो में डिलेवरी एजेंट है। आरोपी गणेश को शक था कि युवती को किसी और के साथ संबंध है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के बयान के मुताबिक, उन्हें हमले की सूचना रात करीब नौ बजे मिली। पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने गणेश को महिला पर हमला करते देखा। महिला के गले, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं।

स्कूटर पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया

पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि वह गुंटूर की रहने वाली है। वह एक निजी कंपनी में काम करती है और हॉस्टल में रहती है। उसने कहा कि गणेश को वह अंकल कहती है लेकिन वह उसे प्रपोज करने लगा। पहले जब उसने प्रपोज किया था तो मना कर दिया। मंगलवार को वह उसके हॉस्टल आया और उससे कहा कि उसे उससे बात करने की जरूरत है। आरोपी उसे अपने स्कूटर की पिछली सीट पर बैठाकर एक होटल के पीछे एक जगह पर ले गया। वहां उसने उसे संबंध बनाने का प्रस्वात रखा। युवती ने मना कर दिया। इसके बाद वह उसे भला बुरा कहते हुए बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करने लगा। बचाव करने में उसके शरीर पर कई बार उसने चाकू से वार किया।

यह भी पढें:

यूएन हेडक्वार्टर पर दुनिया का सबसे भव्य योगाभ्यास: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 135 देशों के प्रतिनिधि, VVIPs ने किया योग

PREV

Recommended Stories

केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम
डिजिटल अरेस्ट करके 82 साल के बुजुर्ग से ठगे 1.16 cr., 3 पकड़े गए तो सामने आए और चौंकाने वाले सच