भारत रत्न मिलने पर वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी बोले-मेरे और मेरे आदर्शों व सिद्धांतों के लिए यह सम्मान की बात

बीजेपी के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। भारत रत्न पाने वाले आडवाणी 50वें व्यक्ति हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 3, 2024 10:15 AM IST / Updated: Feb 03 2024, 04:25 PM IST

Bharat Ratna LK Advani: बीजेपी के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। भारत रत्न पाने वाले आडवाणी 50वें व्यक्ति हैं। 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है। यह मेरे आदर्शों व सिद्धांतों के लिए भी सम्मान की बात है।

जीवन ने मुझे जो भी काम सौंपा उसे निस्वार्थ भाव से पूरा किया

Latest Videos

लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न को स्वीकार किए जाने पर कहा कि यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में उनके लिए बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है जिन पर वे कायम रहे। आडवाणी ने लिखा: अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ, मैं 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं जो आज मुझे दिया गया है। यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जो मुझे अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करनी है। जब से मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ हूं मैंने उसमें अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा को ही पुरस्कार समझा है। देश सेवा के लिए जीवन ने मुझे जो भी कार्य सौंपा है उसके लिए समर्पित रहा।

भारत रत्न पाने वाले बीजेपी के तीसरे नेता 

लालकृष्ण आडवाणी, भारत रत्न पाने वाले तीसरे बीजेपी के नेता हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख को भी भारत रत्न पूर्व में मिल चुका है। दोनों नेता आडवाणी के समकक्ष रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारत रत्न दिए जाने की जानकारी

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोद ने दी। ट्वीटर अकाउंट पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

देश के सात हाईकोर्ट्स में मुख्य न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति, कहां-किसको मिली जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts