Land For Jobs Scam: पत्नी, बेटे-बेटी के साथ कोर्ट में पेश हुए लालू यादव, मिली राहत

Published : Oct 04, 2023, 10:53 AM ISTUpdated : Oct 04, 2023, 11:08 AM IST
Lalu Yadav Family

सार

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी केस में राजद प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है। 

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Jobs Scam) मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) बुधवार को परिवार के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती भी पेश हुए। कोर्ट ने सभी को राहत देते हुए जमानत दे दिया है।

क्या है मामला?

जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 के बीच का है। उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू ने जमीन लेकर नौकरी दी। बिना विज्ञापन जारी किए रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर भर्तियां की गईं थी। नौकरी देने के बदले लालू ने अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीनें लिखवाईं थी। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी द्वारा की जा रही है। इस मामले में लालू परिवार के समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से छह लोगों ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी।

ईडी ने की थी राबड़ी देवी से पूछताछ

मई में ईडी ने इस मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इससे पहले भी राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की थी। मीसा भारती और तेजस्वी यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी। लालू यादव के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापा था।

सीबीआई लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू परिवार के सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्तियों की जांच कर रही है। मुख्य रूप से ध्यान 2004 से लेकर 2009 तक खरीदी गई जमीनों पर दिया जा रहा है। लालू की बेटी और दामाद की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। 

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता हैं। खराब सेहत के चलते उन्हें पैरोल पर बाहर आने की इजाजत मिली थी। लालू यादव को किडनी की बीमारी थी। कुछ महीने पहले सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला