वायनाड भूस्खलन पीड़ितों से बैंक ने शुरू किया EMI वसूलना, काट लिए सहायता के पैसे

केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद, सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता का लाभ उठाने की कोशिश में ग्रामीण बैंक ने भूस्खलन पीड़ितों से तुरंत EMI वसूलना शुरू कर दिया है। 

कलपेट्टा: वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों से बैंक लोन की वसूली तुरंत नहीं करने के स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (SLBC) और सरकार के आश्वासन खोखले साबित हुए हैं। चुरलमाला के केरल ग्रामीण बैंक ने कर्जदारों से EMI वसूलना शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से मिली आर्थिक सहायता के खाते में आते ही, आपातकालीन जरूरतों के लिए रखी गई राशि को बैंक ने एक झटके में वसूल लिया है।

पुंचीरी मट्टम की मिनिमोल ने घर बनाने के लिए चुरलमाला के ग्रामीण बैंक से 50,000 रुपये का कर्ज लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र होने के कारण, कुछ समय के लिए लोन की किस्त नहीं देनी पड़ेगी। लेकिन, उनके खाते से एकमुश्त पैसे कटने से मिनिमोल चिंता में हैं।

Latest Videos

यह सिर्फ एक व्यक्ति की समस्या नहीं है। मुंडाकाई, चुरलमाला, पुंचीरी मट्टम जैसे इलाकों के एस्टेट मजदूर कर्ज के लिए सबसे ज्यादा ग्रामीण बैंक पर ही निर्भर थे। भूस्खलन की चपेट में आए इन गरीबों की ही सरकारी सहायता राशि को बैंक ने हड़प लिया है।

भूस्खलन पीड़ित राजेश ने केरल ग्रामीण बैंक से मवेशी खरीदने के लिए कर्ज लिया था। बाढ़ में उनका घर और मवेशी सबकुछ बह गया। सिर्फ जान बची है। सरकार की ओर से उनके खाते में आर्थिक सहायता आते ही, बैंक ने किस्त की रकम काट ली।

हालांकि बैंकों ने कर्ज माफ नहीं किया है, लेकिन आपदा पीड़ितों की मांग है कि उन्हें किस्त चुकाने के लिए कुछ मोहलत दी जाए। ग्रामीण बैंक का कहना है कि इस बारे में कोई भी फैसला SLBC की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही लिया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts