
Weapons big recovery in Jammu-Kashmir: देश में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए पाकिस्तान लगातार हथियारों की खेप भारत भेज रहा है। सीमापर के हैंडलर्स या ड्रोन के माध्यम से आ रहे इन हथियारों को भटके हुए युवाओं के हाथ में देकर उनसे तबाही कराने की साजिश रची जा रही है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के एक घातक मंसूबे को नाकाम कर दिया है। फोर्स ने पाकिस्तान से सप्लाई की गई बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप को सीज किया है। यह बरामदगी जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में की गई है। अन्य हथियारों व गोला-बारूद के अलावा 8 एके राइफल और 12 पिस्टल जब्त किया गया है। बरामद हथियार में AK 74u जैसे हथियार भी हैं जो AK 74 राइफल का एक छोटा कार्बाइन एडिशन है।
हथियारों की यह है सबसे बड़ी बरामदगी
जम्मू-कश्मीर में इस साल की यह सबसे बड़ी हथियारों की बरामदगी है। इन हथियारों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उरी सेक्टर के हथलंगा गांव से शनिवार की सुबह में बरामद किया है। इनमें 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ 8 AKS 74यू, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल, 244 राउंड बुलेट्स, 14 ग्रेनेड और पाक झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद शामिल है। हालांकि, इस जब्ती के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। दरअसल, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा नेटवर्क जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर सक्रिय हो चुका है। यह राज्य में अशांति फैलाने केलिए काफी मात्रा में हथियारों की खेप यहां लाने की फिराक हैं। बरामद किए गए हथियार इसी साजिश का हिस्सा था। हालांकि, सुरक्षा बलों को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी के बारे में जानकारी पहले ही लग चुकी थी।
ड्रग्स के बडे़ रैकेट का भंड़ाफोड़ एक दिन पहले हुआ...
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस केस में कुपवाड़ा जिले में 17 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के रास्ते की जा रही थी। बड़ा मॉड्यूल नियंत्रण रेखा के पास से मादक पदार्थों की तस्करी करने और उसे कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने में शामिल था। पढ़िए पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.