सार
राघव चड्ढा ने कहा कि कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है, उसका अनुमान लगाने में असफल होने की वजहों से ही पिछले दो बार महामारी का सामना देश कर चुका है। वैज्ञानिकों की चेतावनियों को गंभीरता से लेने में सरकार असफल रही और दो बार देश झेल चुका है।
Covid 19 Protocols: दुनिया के देशों में COVID-19 से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखने पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी आलोचना की है। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार को COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए। यह प्रोटोकॉल सभी पर लागू होा चाहें वह कोई राजनीतिक दल हो या कोई भी अन्य हो जो मार्च निकाल रहा हो। दरअसल, कोरोना प्रोटोकाल के बहाने आप ने कांग्रेस की यात्रा पर सीधा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र को 2020 और 2021 में महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखी गई स्थिति से बचने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए।
गंभीरता को समझने में विफलता की वजह से ही दो बार झेल चुके
राघव चड्ढा ने कहा कि कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है, उसका अनुमान लगाने में असफल होने की वजहों से ही पिछले दो बार महामारी का सामना देश कर चुका है। वैज्ञानिकों की चेतावनियों को गंभीरता से लेने में सरकार असफल रही और दो बार देश झेल चुका है। एक बार फिर यह गलती न दुहरायी जाए और एक अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी किया जाए जिसका पालन सबको करना हो। उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी तक कोई अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। यदि इस तरह के प्रोटोकॉल जारी किए जाते हैं तो सभी को उनके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। सरकार के प्रोटोकॉल का पालन सबको करना चाहिए चाहे वह राजनीतिक दल हो या कोई भी जो यात्रा निकाल रहा है।
चीन से सीधे या किसी अन्य तरीके से आने वाले यात्रियों की निगरानी
पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को चीन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों को लेकर भारत आने वाली सभी उड़ानों की निगरानी करनी चाहिए। देश में वायरस के प्रवेश को रोकने के लिए उन पर प्रतिबंध भी लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही अगर रोकथाम और सावधानी बरती जाए तो स्थितियां आउट ऑफ कंट्रोल नहीं होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा स्थगित करने की मांग की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सप्ताह के शुरूआत में राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है तो वे अपनी पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने पर विचार करें।
राहुल गांधी बोले-सरकार चाहे तो रोक दे
राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल शेष भारत में जितनी चाहे उतनी जनसभाएं कर सकता है लेकिन कोविड को केवल वहीं देखता है जहां से उसकी भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इससे पहले सरकार पर कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। भाजपा कोविड महामारी की आड़ में राजनीति करना बंद करे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार चाहे तो वह यात्रा रोकने की कोशिश कर सकती है।
यह भी पढ़ें:
शेली ओबेरॉय होंगी आप की मेयर कैंडिडेट, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल पर दांव
लोकसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 68 घंटे-13 मिटिंग और 07 विधेयक पारित